*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेले के दूसरे दिन 227 परिवार हुये लाभान्वित-उपायुक्त महावीर कौशिक

For Detailed News-

पंचकूला, 4 दिसंबर- खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय पिंजौर परिसर में आयोजित मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेले के दूसरे दिन आज पिंजौर ज़ोन के 227 परिवार लाभांवित हुये।
इस अवसर पर उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने मेले में 18 विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का निरीक्षण किया और वहां आए लाभाथिर्यों से बातचीत कर उनका फीडबैक लिया। इस मौके पर उनके साथ एसडीएम ममता शर्मा और बीडीपीओ पिंजौर मारटीना महाजन भी उपस्थित थे।


उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना हरियाणा सरकार की एक अहम योजना है, जिसके तहत सबसे गरीब परिवारों की पहचान की गई है। इस योजना के तहत कौशल विकास, स्वरोजगार और रोजगार सृजन के उपायों का एक पैकेज अपनाया जा रहा है ताकि अंत्योदय परिवारों की वार्षिक आय कम से कम 1 लाख 80 रूपए प्रतिवर्ष तक बढाई जा सके। उन्होंने बताया कि जिला में 30 नवंबर से 30 दिसंबर तक जिला में विभिन्न स्थानों पर मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेलों का आयोजन किया जा रहा है।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि मेले के दौरान हरियाणा महिला विकास निगम पंचकूला द्वारा ऋण अनुदान योजना के अंतर्गत 12 लोगों के मामले स्वीकृति के लिये भेजे गये। उन्होंने बताया कि आज सरकारी विभागों के साथ-साथ पंचकूला के ओद्यौगिक संगठनों को भी आमंत्रित किया गया था ताकि ऐसे पात्र लाभार्थी जो 18 विभागों की योजनाओं का लाभ नहीं ले सकते उन्हें फैक्ट्री या उद्यौगों में रोजगार दिलवाया जा सके। श्री कौशिक ने कहा कि उन्होंने ओद्यौगिक संगठनों के प्रतिनिधियों से बातचीत कर अधिक से अधिक लोगों को उनकी योग्यता के आधार पर रोजगार प्रदान करने के लिए कहा है। इस कड़ी में आज हरियाणा और पंचकूला चेंबर्स आॅफ काॅमर्स ने अपने स्टाॅल लगाये और पात्रता के अनुसार लोगों को रोजगार बारे में जानकारी दी गई।


मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेले में हुए 227 परिवार लाभान्वित
उपायुक्त ने बताया कि आज मेले में लोगों ने बढचढ कर भाग लिया तथा 227 परिवारों ने अपनी पात्रता के आधार पर विभागों की योजनाओं का लाभ लेने के लिए जानकारी हासिल की। उन्होंने कहा कि मेले में खास बात यह रही कि पुरूषों के साथ-साथ महिलाओं और युवाओं ने भी सरकार की योजनाओं के माध्यम से स्वावलंबी बनने में गहन रूचि दिखाई।
इस अवसर पर कालका नगर परिषद की कार्यकारी अधिकारी निशा शर्मा, डीआईओ सतपाल शर्मा, जिला रोजगार अधिकारी ममता बूरा भी उपस्थित थे।