*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

*मुख्य कार्यकारी अधिकारी, डीआरडीए श्री गगनदीप सिंह ने जिला में रर्बन स्कीम के अंर्तगत खंड पिंजौर के अंर्तगत चल रहे कार्यों का* *औचक किया निरीक्षण* 

*-स्कूल, आंगनवाडी केंद्र, पंचायत घर, स्वास्थ्य केंद्र आदि सार्वजनिक स्थानों पर सफाई सुनिश्चित करने के दिये निर्देश*

For Detailed News


पंचकूला, 17 मार्च- मुख्य कार्यकारी अधिकारी, डीआरडीए श्री गगनदीप सिंह ने आज जिला में रर्बन स्कीम के अंर्तगत खंड पिंजौर के अंर्तगत चल रहे कार्यों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने वर्तमान में चल रहे तथा पूर्ण हो चुके कार्यों की भौतिक तथा गुणवत्ता का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि पंचायती राज, पंचायत विभाग, स्वच्छता विभाग, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास आदि विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों के द्वारा ग्रामीण क्षेत्र की ग्राम पंचायतों के काम प्राथमिकता से जल्दी ही पूर्ण किये जाये तथा उनकी सही प्रकार से निगरानी करें। इसके अतिरिक्त उन्होंने उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिये कि वे स्कूल, आंगनवाडी केंद्र, पंचायत घर, स्वास्थ्य केंद्र आदि सार्वजनिक स्थानों पर सफाई सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सभी ग्राम पंचायतों में जितने भी सीएचसी व पीएचसी बने हुये है, वहां से निकलने वाले बायो-मैडिकल कचरे का सुरक्षित निपटान करवाना सुनिश्चित करें। सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में साफ सफाई व्यवस्था दुरूस्त करें। जिले के सभी आंगनवाडी केंद्रों में भी साफ सफाई हो और महिलाओं द्वारा मासिक महामारी के दौरान उपयोग किये जाने वाले सेनिटरी नैपकिन पैडों का सही निपटान करने के लिये आशा कार्यकर्ताओं, आंगनवाडी कार्यकर्ता, स्वयं सहायता समूहो की महिलाये मिलकर सामूहिक रूप से ग्रामीण महिलाओं को जागरूक करें।

https://propertyliquid.com/