उपायुक्त की जिलावासियों से अपील, समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का करवाएं निवारण

मिशन बुनियाद के अंतर्गत जिला स्तरीय एक दिवसीय ओरिएंटशन कार्यक्रम सम्पन्न

For Detailed

पंचकूला, 8 अक्टूबर- मिशन बुनियाद के अंतर्गत शिक्षा विभाग पंचकूला द्वारा आत्म ऑडिटोरियम में एक दिवसीय जिला स्तर पर  ओरिएंटशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में  नगराधीश श्री गौरव चौहान ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की ।

    जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक के दिशानिर्देश व मार्गदर्शन में इस कार्यक्रम का सफलता पूर्वक आयोजन हुआ। कार्यक्रम में  जिला के विभिन्न खण्डो से चयनित 131 विद्यार्थियों उनके अभिभावकों व प्रधानाचार्यों ने भाग लिया ।

  बुनियाद स्कूल शिक्षा विभाग और हरियाणा सरकार द्वारा विकल्प फाउंडेशन के सहयोग  द्वारा छात्रों को सक्षम और प्रशिक्षित करने के लिए शुरू किया गया नींव कार्यक्रम है। जिसके लिए विद्यार्थियों को विभिन्न प्रतियोगिताओं हेतु तैयार किया जाता है ।

     विकल्प फाउंडेशन ने इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों से चयनित विद्यार्थियों व अभिभावकों की काउंसलिंग की व इसकी उपयोगिता व महत्व को समझाया।

इस अवसर पर  प्रधानाचार्य डाइट डॉ महा सिंह सिंधु, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी संध्या मलिक, डी पी सी अंजू ग्रोवर, सहायक निदेशक कुलदीप मेहता, डी एस एस रश्मी, जिला एफ एल एन कोऑर्डिनेटर असिंन्द्र कुमार, डी एम एस पवन व पूरी आयोजन टीम को कार्यक्रम के बेहतर आयोजन हेतु शुभकामनायें दी |

    इस मौके पर सभी खंड शिक्षा अधिकारी, सम्बंधित विद्यालयों के मुखिया, मुख्यध्यापिका सुदर्शना व प्रवक्ता रीटा भी उपस्थित थे।

tps://propertyliquid.com/