अब तक मंडियों में 99356 मीट्रिक टन धान में से 94815 मीट्रिक टन धान का हुआ उठान

माता मनसा देवी मंदिर व काली माता मंदिर कालका में श्रद्वालुओं ने अष्ठमी दिन माता के चरणों में 14 लाख 31 हजार 224 रुपए राषि नकद श्रद्धालुओं ने चढाई हैै।

पंचकूला 24 अक्तूबर- माता मनसा देवी मंदिर काली माता मंदिर कालका में श्रद्वालुओं ने अष्ठमी दिन माता के चरणों में 14 लाख 31 हजार 224 रुपए राषि नकद श्रद्धालुओं ने चढाई हैै। इसके अलावा 89 हजार 850 रुपए की राषि ड्राई प्रसाद वितरण में एकत्र हुई है।

For Detailed News-


उपायुक्त एवं मुख्य प्रषासक मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि श्रद्धालुओं ने माता मनसा देवी मंदिर में 1 सोेने के नग व 62 सिलवर के नग तथा काली माता मंदिर में 46 सिलवर के नग चढाए है। इस प्रकार 101 नग चांदी का वजन लगभग 1003 ग्राम है। उन्होंने बताया कि माता मनसा देवी पर कुल 10 लाख 99 हजार 649 रुपए तथा काली माता मंदिर कालका में 3 लाख 71 हजार 464 रुपए की राषि चढाई है। इसी प्रकार प्रसाद वितरण योजना में माता मनसा देवी मंदिर में 100 ग्राम वजन में 50 हजार रुपए तथा 200 ग्राम प्रसाद वितरण में 34 हजार 900 रुपए और काली माता मंदिर में 100 ग्राम प्रसाद वितरण में 3850 रुपए व 200 ग्राम प्रसाद वितरण में 1100 रुपए की राषि सहित कुल 100 ग्राम प्रसाद वितरण में 53 हजार 850 रुपए तथा 200 ग्राम वितरण प्रसाद में 36 हजार रुपए की राषि एकत्र हुई है। इसके अलावा आस्टेªलिया के 5 डालर, युएसए के 11 डालर तथा युरोपियन 25 युरो भी श्रद्धालुओं को माता के चरणों में भेंट किए है।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि कालका में अष्ठवें नवरात्र में लगभग 5760 व माता मनसा देवी मंदिर में लगभग 20 हजार 350 श्रद्वालुओं का आगमन हुआ है और अब तक एक करोड 18 लाख 72 हजार 712 रुपए की राषि चढाई गई है। माता मनसा देवी मंदिर में एक लाख 20 हजार 647 व काली माता मंदिर कालका में 25262 श्रद्धालुओं ने मत्था टेका है।