State-Level Workshop on AISHE Survey 2024–25 Concludes in Panchkula

माता मनसा देवी मंदिर व काली माता मंदिर कालका में श्रद्वालुओं ने नवरात्र के चतुर्थ दिन माता के चरणों में 12 लाख 36 हजार 332 रुपए राषि नकद श्रद्धालुओं ने चढाई हैै।

पंचकूला 20 अक्तूबर- माता मनसा देवी मंदिर व काली माता मंदिर कालका में श्रद्वालुओं ने नवरात्र के चतुर्थ दिन माता के चरणों में 12 लाख 36 हजार 332 रुपए राषि नकद श्रद्धालुओं ने चढाई हैै। इसके अलावा 59 हजार 200 रुपए की राशि ड्राई प्रसाद वितरण में एकत्र हुई है।

For Detailed News-


उपायुक्त एवं मुख्य प्रशासक मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि श्रद्धालुओं ने माता मनसा देवी मंदिर में 43 सिलवर के नग तथा काली माता मंदिर में 29 सिलवर के नग चढाए है। इस प्रकार 72 नग चांदी का वजन 355 ग्राम है। उन्होंने बताया कि माता मनसा देवी पर कुल 9 लाख 46 हजार 439 रुपए तथा काली माता मंदिर कालका में 2 लाख 89 हजार 893 रुपए की राषि चढाई है। इसी प्रकार प्रसाद वितरण योजना में माता मनसा देवी मंदिर में 100 ग्राम वजन में 30 हजार 400 रुपए तथा 200 ग्राम प्रसाद वितरण में 24 हजार 700 रुपए ओर काली माता मंदिर में 100 ग्राम प्रसाद वितरण में 1500 रुपए व 200 ग्राम प्रसाद वितरण में 1300 रुपए की राषि सहित कुल 100 ग्राम प्रसाद वितरण में 31 हजार 900 रुपए तथा 200 ग्राम वितरण प्रसाद में 26 हजार रुपए की राषि एकत्र हुई है।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि कालका में चतुर्थ नवरात्र में लगभग 2310 व माता मनसा देवी मंदिर में लगभग 10051 श्रद्वालुओं का आगमन हुआ है ओर अब तक 68 लाख 40 हजार 978 रुपए की राषि चढाई गई है माता मनसा देवी मंदिर में 54654 व काली माता मंदिर कालका में 12835 श्रद्धालुओं ने मत्था टेका है।