*Mayor and Commissioner orders swift action on public concerns during rains*

माता मनसा देवी के लाईव दर्शन कर सकेंगे श्रद्धालु

श्रद्धालु श्राईन बोर्ड की वेबसाईट पर जाकर कर सकेंगे लाईव दर्शन

For Detailed

पंचकूला, 21 जुलाई- श्रद्धालु अब श्री माता मनसा देवी के लाइव दर्शन कर सकेंगे। श्री माता मनसा देवी श्राईन बोर्ड द्वारा श्रद्धालुओं के लिए लाईव दर्शन शुरू किए गए है।


इस संबंध में जानकारी देते हुए श्राईन बोर्ड की सीईओ श्रीमती निशा यादव ने बताया कि माता के लाईव दर्शन के लिए एक सप्ताह टेंस्टिंग करने उपरांत श्रद्धालुओं के लिए पोर्टल खोल दिया गया है। श्रीमाता मनसा देवी, चंडी माता व श्री काली माता कालका के लाईव दर्शन वेबसाईट https://www.mansadevi.org.in/  के माध्यम से शुरू कर दिए गए है। अब श्रद्धालु घर बैठे अपने मोबाईल के माध्यम से वेबसाईट पर जाकर आॅनलाईन लाईव दर्शन कर सकेंगे।


उन्होंने बताया कि आॅनलाईन दर्शन में अभी श्री माता मनसा देवी व श्री काली माता के दर्शन करवाए जाते है आगामी सप्ताह में श्री चंडी माता के दर्शन भी लाईव करवाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि प्रातः 4 बजे श्री माता मनसा देवी मंदिर व श्री काली माता मंदिर कालका के द्वार खोले जाते हैं। और 4.30 बजे माता की आरती की जाती है। प्रातः 7 बजे श्री माता को दूध व मेवे का भोग लगाया जाता है और 7.15 बजे कन्या पूजन किया जाता है। उन्होंने बताया कि प्रातः 11 बजे माता को हलवा व पूरी का भोग लगाया जाता है। सायं 7 बजे माता की आरती की जाती है और रात 9.40 बजे सयन आरती की जाती है।

https://propertyliquid.com