राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या प्रोमिला मलिक के कुशल नेतृत्व में प्रथम अंतर्राष्ट्रीय ध्यान दिवस मनाया गया।

महिलाओं के लिए लगेगा गौ उत्पाद प्रशिक्षण शिविर – श्रवण कुमार गर्ग

For Detailed News-

पंचकूला, 17 अक्तूबर- हरियाणा गौ सेवा आयोग आगामी 19-20 अक्टूबर को पिंजौर की श्री कामधेनू गौशाला सेवा सदन में स्थापित हरियाणा गौ अनुसंधान केंद्र में दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कर रहा है। यह जानकारी हरियाणा गौ सेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग ने दी।


उन्होंने बताया कि यह प्रशिक्षण शिविर केवल महिलाओं के लिए होगा। श्रवण कुमार गर्ग ने कहा कि इस शिविर में आने वाली दीपावली के शुभ अवसर पर गाय के गोबर से दीपक बनाने का विशेष रूप से प्रशिक्षण दिया जाएगा। दीपावली पर बाजारों व घरों और श्रद्धालुओं  में  गाय के गोबर से बने दीपको की अच्छी खासी मांग को देखकर यह विशेष प्रशिक्षण शिविर लगाया जा रहा है। इस प्रशिक्षण शिविर में केवल महिलाएं भाग ले सकती हैं। इसी संदर्भ में शनिवार को एक वर्चुअल प्रशिक्षण शिविर का गौ सेवा आयोग के तत्वाधान में आयोजन किया गया था। जिसमें महामंडलेश्वर, गीता मनीषी, स्वामी ज्ञानानंद महाराज का विशेष रूप से आशीर्वाद प्राप्त हुआ।


 इस आभासीय प्रशिक्षण शिविर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के केंद्रीय गौ सेवा प्रमुख अजीत महापात्र का विशेष मार्गदर्शन मिला। इसके अलावा राष्ट्रीय कामधेनु आयोग के पूर्व अध्यक्ष वल्लब भाई कथिरिया और उनकी टीम द्वारा गाय के गोबर से दीपक व गणेश- लक्ष्मी आदि की मूर्तियां बनाने का प्रशिक्षण दिया गया था।


हरियाणा गौ सेवा आयोग के सचिव डॉ चिरंतन कादयान ने बताया कि आगामी 19-20 अक्टूबर को होने वाले इस दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में गाय के गोबर से बने दीपक, गणेश, लक्ष्मी की मूर्तियां, हवन समिधा, गाय के गोबर से बने कंडे, फिनायल, हैंड वॉश, शैंपू, दंतमंजन, पंचगव्य धूप आदि जैसे अनेकों विषयों पर गौ उत्पाद बनाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

https://propertyliquid.com


इसमें मुख्य प्रशिक्षक के रूप में सुप्रसिद्ध गो विज्ञानी एवं परंपरागत चिकित्सक वैद्य राजेश कपूर और उनकी टीम प्रशिक्षण देगी। शिविर में भाग लेने के लिए इच्छुक महिलाएं गौ अनुसंधान केंद्र के ट्रस्टी नवराज धीर 9216170300, गौ सेवा आयोग में पशु चिकित्सक डॉ अश्वनी कुमार 7015560266, गौशाला प्रबंधक जितेंद्र डोगरा 7988791918 से या पिंजौर के मल्लाह रोड स्थित श्री कामधेनु गौशाला सेवा सदन में संपर्क कर सकती है। कार्यक्रम के समापन पर हरियाणा गौ सेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र सौंपेंगे।