महालेखा नियंत्रक कार्यालय ने सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन प्रणाली (पी एफ एम एस) मेले का किया आयोजन
-क्षेत्रीय प्रचार ब्यूरो (बीओसी) ने आजादी का अमृत महोत्सव पर किया प्रचार कार्यक्रम आयोजित
पंचकूला, 11 अक्तूबर- वित्त मंत्रालय के अंतर्गत महालेखा नियंत्रक (सीजीए) कार्यालय, भारत सरकार ने आज पंचकूला के सेक्टर 1 स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन प्रणाली (पी एफ एम एस) मेला आयोजित किया जिसमें महालेखा नियंत्रक (सीजीए) श्री दीपक दास, हरियाणा वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री टी वी एस एन प्रसाद, अतिरिक्त महालेखा नियंत्रक श्रीमती धरित्री पांडा और अतिरिक्त महानिदेशक, चंडीगढ़ क्षेत्र, सूचना और प्रसारण मंत्रालय, श्रीमती देवप्रीत सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। पी एफ एम एस प्रभाग, महालेखा नियंत्रक (सीजीए) कार्यालय के अंतर्गत राज्यों में पी एफ एम एस मेलों का आयोजन ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ मनाने के लिए कर रहा है।इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रचार ब्यूरो, सूचना और प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा भारतीय स्वतंत्रता संग्राम पर एक प्रदर्शनी तथा कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गए। सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन प्रणाली (पी एफ एम एस) भारत सरकार की एक महत्वाकांक्षी परियोजना है जिसे वित्त मंत्रालय के लेखा महानियंत्रक द्वारा कार्यान्वित किया जा रहा है। पी एफ एम एस ट्रेजरी और बैंक इंटरफेस के माध्यम से व्यय और प्राप्तियों की समय पर रिपोर्टिंग और ट्रैकिंग के माध्यम से निधियों के कुशल प्रबंधन के लिए मंच प्रदान करता है। मंत्रालय, विभाग, प्राधिकरण इत्यादि, इस मंच का उपयोग कार्यान्वयन एजेंसियों और राज्य सरकारों को प्रदान की गयी निधियों के उपयोग की निगरानी के लिए करते हैं।