*MCC decides to implement No work No pay against striking Door to Door waste collectors*

महत्तवाकंाक्षी अभियान सक्षम 2.0 हेतू परिवेश अध्यन, विज्ञान, ई0वी0एस0 के मोडयुलस का आनावरण उपायुक्त पंचकूला मुकेश कुमार आहूजा ने लघु सचिवालय के सभागार में किया।

महत्तवाकंाक्षी अभियान सक्षम 2.0 हेतू परिवेश अध्यन, विज्ञान, ई0वी0एस0 के  मोडयुलस का आनावरण उपायुक्त पंचकूला मुकेश कुमार आहूजा ने लघु सचिवालय के सभागार में किया।

पंचकूला, 28 नवम्बर- सीएमजीजीए प्रोजैक्ट डायरेक्टर कम एसपीडी समग्र शिक्षा हरियाणा डाॅ. राकेश गुप्ता की देखरेख में चल रहे महत्तवाकंाक्षी अभियान सक्षम 2.0 हेतू परिवेश अध्यन, विज्ञान, ई0वी0एस0 के  मोडयुलस का आनावरण उपायुक्त पंचकूला मुकेश कुमार आहूजा ने लघु सचिवालय के सभागार में किया। जिसका प्रयोग सक्षम हरियाणा बनाने हेतू पूरे राज्य भर के कक्षा 3 से 8 के विद्याथियों को सक्षम बनाने हेतू किया जाएगा। 

महत्तवाकंाक्षी अभियान सक्षम 2.0 हेतू परिवेश अध्यन, विज्ञान, ई0वी0एस0 के  मोडयुलस का आनावरण उपायुक्त पंचकूला मुकेश कुमार आहूजा ने लघु सचिवालय के सभागार में किया।

इन मोडयुलस को जिला पंचकूला के अध्यापको की कोर टीम द्वारा टीम के इंचार्ज जिला नोडल अधिकारी असिन्द्र कुमार के नेतृत्व में तैयार किया गया है। जिसमें समाजिक अध्ययन में रीटा वर्मा, उमा, नमीता, अंजली शर्मा, अंजू मेहता, पूनम, मीनाक्षी गुप्ता, शिवचरण, विकास शर्मा, रितु गुप्ता, बबली वर्मा, आशा सिंगला, विज्ञान में रश्मी शर्मा, निर्दोश, मिनाक्षी, प्रदीप, सुधाकर, नवनीत, सुशाील, अशोक कुमार, सुशील मलिक, अजय वीर, इवीएस विषय में विकासदीप, हिमानी गोसांई, सुमन मलिक, हकीकत राय, सुनीता रानी, रिचा, रेणू शर्मा व नीतू शर्मा तकनीकि टीम में दीपशिखा, सतविन्द्र, मनदीप सिंह, मनप्रीत, संगीता, तेजपाल, दीपिका, सविता रानी, निशा , रंजना, सोनिका गुप्ता, मोनिका ने दिन-रात के कठिन परिश्रम से तैयार किया है। इन मोडयुलस को कक्षा तीसरी से आठवीं के उपरोक्त विषयों के पाठयक्रम से चिहित् की गई दक्षताओं के आधार पर तैयार किया गया है। जिसमें विभिन्न गतिविधियों को सम्मिलित किया गया है। जिससे बच्चें अधिक से अधिक गतिविधियों के आधार पर दक्षताओं को सीख सकें।   

जिला शिक्षा अधिकारी पंचकूला हरमिन्द्र सैनी, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी निरूपमा कृष्ण, सीएमजीजीए नैनी चैहान ने बताया कि यह मोडयुलस निश्चित ही जनवरी माह में होने वाली सक्षम 2.0 परीक्षा में राज्य के कक्षा तीन से आठ के विद्यार्थियों को सक्षम बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगें। जिला परियोजना अधिकारी सुनीता नैन, उप जिला शिक्षा अधिकारी इंदु बाला व सतपाल कौशिक ने भी अध्यापकों के परिश्रम की सराहना की  ।

Watch This Video Till End….