Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

*“मन में रखो एक ही सपना, स्वच्छ बनाना है भारत अपना* 

For Detailed

पंचकूला, 6 अगस्त-               अतिरिक्त्त मुख्य सचिव, स्वच्छ भारत मिशन, ग्रामीण के आदेशानुसार व  जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के  मार्गदर्शन से चल रहे “SWACHH HARIT PANCHAYAT” के पांचवे दिन “Excavation of Community Pits in schools and Anganwadis and Painting, slogan writing on SBMG in schools” ABHIYAN के अंतर्गत जिले की 135 ग्राम पंचायतो में स्वच्छता को बनाए रखने के लिए स्वच्छता कार्यक्रम चलाया गया।

            कार्यक्रम के दौरान स्कूल के बच्चों को  अपने भारत को स्वच्छ बनाए रखने के बारे में समझाया गया।  बच्चों से स्वच्छता के उपर पोस्टर बनवाए गए, स्लोगन लिखवाए गए । बच्चों द्वारा “मन में रखो एक ही सपना, स्वच्छ बनाना है भारत अपना”, “गंदगी से बढ़े बीमारी, स्वच्छता की करो तैयारी” जैसे स्वच्छता बारे कई नारे लगाए गए, जिससें आमजन को जागरूक किया गया।  

        आमजन को पंचायत के माध्यम से गाँव के जनप्रतिनिधियों, स्वच्छ भारत मिशन–ग्रामीण स्टाफ, GPDP मेम्बर इत्यादि द्वारा भी स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए समझाया गया कि कम से कम प्लास्टिक का इस्तमाल करे और कपड़े या फिर कागज के बैग का इस्तमाल करे।  स्वच्छता को बनाए रखने के लिए लोगों को इक्ट्ठा करके  रेट्रोफिटिंग के बारे मे समझाया गया,  जिससे प्रेरित होकर लोगों ने कहा की गाँव को साफ़ और स्वच्छ बनाए रखने के लिए हम सब आपके साथ हैं तथा हम अपनी अपनी जिम्मेदारी को समझेगें और कुछ ज्यादा नही तो अपने घर और आसपास की जगहों को साफ़ रखेगें और दूसरों को भी समझाएंगें ताकि गाँव को पूरी तरह स्वच्छ रखा जा सके।

https://propertyliquid.com