IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

भारत में कोविड टीकाकरण अभियान के तहत 100 करोड़ का आकड़ा पार होने पर विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल व मेडिकल स्टाफ का किया आभार व्यक्त

– पंचकूला के दो गांव खोई भगारनी व ढखरोग में 100 प्रतिशत टीकाकरण होने पर गांववासियों व मेडिकल स्टाफ को दी बधाई

-डेंगू से निपटने के लिये स्वास्थ्य विभाग द्वारा व्यापक स्तर पर किये गये प्रबंध-गुप्ता

For Detailed News-

पंचकूला, 22 अक्तूबर- भारत में कोविड टीकाकरण अभियान के तहत 100 करोड़ का आकड़ा पार होने पर सेक्टर-12ए की डिस्पेंसरी में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने इस उपलब्धि पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल व मेडिकल स्टाफ का आभार व्यक्त किया।


इस अवसर पर उनके साथ नगर निगम मेयर कुलभूषण गोयल,  बीजेपी जिला अध्यक्ष अजय शर्मा और सिविल सर्जन डाॅ मुक्ता कुमार भी उपस्थित थे।  
श्री गुप्ता ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से व देश के सभी डाॅक्टर्स, मेडिकल व पैरा मेडिकल स्टाफ, पार्टी के कार्यकर्ताओं की दिन रात मेहनत के फलस्वरूप देश ने  कोविड की 100 करोड से अधिक वेक्सिनेशन का लक्ष्य प्राप्त किया है।  


उन्होंने कहा कि दुनिया में स्वास्थ्य की दृष्टि से कई विकसित देश भी इस उपलब्धि को हासिल नहीं कर पाये है। अमेरिका जैसा देश अभी भी कोविड से जूझ रहा है और उसके कई राज्य कोविड के प्रकोप में है परंतु भारत ने न केवल कोविड के फैलाव को रोकने में सफलता हासिल की है बल्कि कोविड टीकाकरण का 100 करोड़ का लक्ष्य भी  हासिल किया है। इस उपलब्धि के लिये वे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को बधाई देते है।

https://propertyliquid.com

पंचकूला के दो गांव में 100 प्रतिशत टीकाकरण

श्री गुप्ता ने कहा कि कोविड टीकाकरण अभियान के तहत पंचकूला ने बेहतर प्रगति की है। उन्होंने बताया कि अब तक पंचकूला में लगभग 7.20 लाख लोगों का टीकाकरण किया जा चुका हैं, जिसमें से 4.50 लाख लोगों को कोविड की पहली डोज व 2.70 लाख लोगों को दूसरी डोज लगाई जा चुकी हैं और अभी टीकाकरण कार्यक्रम जारी है।


विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि यह खुशी की बात है कि पंचकूला के दो गांव खोई भगारनी व ढखरोग में 100 प्रतिशत कोविड टीकाकरण हो चुका है। श्री गुप्ता ने सिविल सर्जन डाॅ मुक्ता कुमार को निर्देश दिये कि वे इस उपलब्धि पर ग्रामीणों को मिठाई खिलाकर खुशी सांझा करें ताकि दूसरे लोगों को भी इससे प्रेरणा मिल सके। उन्होंने कहा कि जो भी गांव 100 प्रतिशत टीकाकरण करवाता है तो वहां के लोगों को भविष्य में होने वाले कार्यक्रमों में आमंत्रित कर उन्हें प्रोत्साहित किया जायेगा।


पत्रकारों द्वारा डेंगू के संबंध में पूछे गये एक प्रश्न के उत्तर में श्री गुप्ता ने कहा कि डेंगू से निपटने के लिये व्यापक स्तर पर प्रबंध किये गये हैं। उन्होंने कहा कि ट्राई सिटी में चंडीगढ व मोहाली की अपेक्षा पंचकूला में डेंगू के मामलों की संख्या काफी कम हैं। उन्होंने कहा कि सिविल अस्पताल में डेंगू के मरीजों के लिये पर्याप्त बैड की व्यवस्था की गई हैं। इसके अलावा डेंगू की रोकथाम के लिये नगर निगम द्वारा सभी सेक्टरों में प्रतिदिन दो तीन बार  फोगिंग की जा रही हैं। निगम द्वारा इस कार्य के लिये 13 नई फोगिंग मशीनों की व्यवस्था की गई हैं। उन्होंने कहा कि सेक्टरों के साथ साथ बस्तियों व गांवों में भी फोगिंग पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नगर निगम को निर्देश दिये गये है कि जहां जहां खड़े पानी की समस्या है वहां विशेष रूप से दवाई का छिड़काव किया जाये।


इस अवसर पर डिप्टी सीएमओ मीनू सासन, डाॅ नोरिन, डाॅ मीना, डाॅ राहुल, बीजेपी जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, मंडलाध्यक्ष संदीप यादव, युवराज कोशिक, मंडल महामंत्री अरविंद सहगल व सिद्धार्थ राणा, पार्षद हरेंद्र मलिक और राजकुमार जैन, पूर्वाध्यक्ष दीपक शर्मा, कोषाध्यक्ष प्रवीण गुप्ता, बीजेपी के जिला मीडिया प्रभारी नवीन गर्ग, कोविड वेक्सिनेशन के सेयोजक सतपाल गुप्ता, सह संयोजक राजेंद्र मनिवाल सहित अन्य मेडिकल व पैरा मेडिकल स्टाफ उपस्थित था।