NSS Special Camp on Theme of Youth Empowerment and Environmental Conservation Starts at PU

भजन संध्या में मशहूर गायक अजय बेदी ने किया श्री माता मनसा देवी का गुणगान

उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने अजय बेदी की नई भेंट ‘तेरा मुखड़ा’ की रिलीज

For Detailed

पंचकूला सितंबर 29: अश्विन नवरात्रि के दौरान श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड द्वारा मंदिर परिसर में प्रतिदिन श्रद्धालुओं के लिए भजन/सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जा रहा है । इसी कड़ी में श्री माता मनसा देवी दरबार पर मशहूर गायक अजय बेदी द्वारा गुणगान किया गया। उपस्थित भक्तजन महामाई के गुणगान पर खूब झूमे और माता का आशीर्वाद लिया । अजय बेदी लगभग 20 वर्षों से महामाई का गुणगान कर रहे हैं।
इस अवसर पर उपायुक्त श्री महावीर कौशिक द्वारा अजय बेदी की नई भेंट तेरा मुखड़ा भी रिलीज की गई। इस मौके पर माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अशोक कुमार बंसल और सचिव श्रीमती शारदा प्रजापति भी उपस्थित थी ।

tps://propertyliquid.com/