IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

ब्रह्माकुमारी संस्थान देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी प्रेम, भाईचारे और सदभावना का कर रही है प्रचार-प्रसार-हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष

– श्री गुप्ता ने प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की सेक्टर-12ए स्थित पंचकूला शाखा में सदभावना भवन की आधारशिला समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में की शिरकत

-भौतिक विकास के साथ-साथ नैतिक विकास भी आवश्यक और इसके लिये ब्रह्माकुमारी संस्थान दे रहा है सराहनीय योगदान-ज्ञानचंद गुप्ता

-विश्व को शांति का दान देकर एकजुट करने वाली ब्रह्माकुमारीज संस्था पूरे विश्व को भारत की संस्कृति से करवा रही है परिचित

For Detailed

पंचकूला, 29 मार्च- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि ब्रह्माकुमारी संस्था पिछले लगभग 90 वर्षों से देश ही नहीं बल्कि विदेशों में प्रेम भाईचारे और सदभावना का प्रचार-प्रसार कर रही है। इस संगठन के भारत सहित विश्व के 142 देशों में 8500 से भी अधिक सेवा केन्द्र कार्यरत हैं।


श्री गुप्ता आज प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की सेक्टर-12ए स्थित पंचकूला शाखा में सदभावना भवन की आधारशिला रखने उपरांत आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
इस अवसर पर श्री ज्ञानचंद गुप्ता, ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय की अतिरिक्त प्रशासनिक प्रमुख और यूरोपियन निदेशक राजयोगिनी ब्रह्मा कुमारी जयंती दीदी, ब्रह्माकुमारीज पंचकूला की  इंचार्ज राजयोगिनी अनीता दीदी, जींद सर्कल की विजय दीदी, कैथल सर्कल की पुष्पा दीदी, उत्तर भारत और पंजाब जोन की निदेशक राजयोगिनी उत्तरा दीदी और प्रेम दीदी सहित अन्य ब्रह्मकुमारियों और गणमान्य व्यक्तियों ने विधिवत भूमि पूजन किया।


श्री गुप्ता ने कहा कि प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय एक ऐसा अंतर्राष्ट्रीय अध्यात्मिक स्थान है जो सच्चे अर्थों में हमारे विवेक को जागृत करता है। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष इसी स्थान पर आयोजित कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी संस्थान द्वारा सदभावना भवन के निर्माण के लिये भूमि उपलब्ध करवाने की मांग की गई थी और उन्होंने संस्थान को आश्वस्त किया था कि सरकार द्वारा इस संबंध में हर संभव सहायता की जायेगी। श्री गुप्ता ने कहा कि उन्होंने जब मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के समक्ष इस विषय को रखा तो उन्होंने सहर्ष इसे स्वीकार करते हुए कहा कि पंचकूला में इस प्रकार के आश्रम और भवन का निर्माण होना चाहिये। श्री गुप्ता ने कहा कि भौतिक विकास के साथ साथ नैतिक विकास भी आवश्यक है और इसके लिये ब्रह्माकुमारी संस्थान सराहनीय योगदान दे दे रहा है।


श्री गुप्ता ने कहा कि वे सौभाग्यशाली है कि उन्हें भी ब्रह्माकुमारी के माउन टाबू स्थित मुख्यालय जाने का अवसर प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा कि वहां जाकर उन्हें जो शीतलता और मन को सुकून मिला  उसे वे जीवन भर याद रखेंगे। उन्होंने कहा कि विश्व को शांति का दान देकर एकजुट करने वाली ब्रह्माकुमारीज संस्था पूरे विश्व को भारत की संस्कृति से परिचित करवा रही है।


ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय की अतिरिक्त प्रशासनिक प्रमुख और यूरोपियन निदेशक राजयोगिनी ब्रह्मा कुमारी जयंती दीदी ने अपने वक्तव्य में कहा कि यह योग भवन न केवल पंचकूला के लोगों के लिए, अपितु पूरे भारत और विश्व में शांति और सहयोग का पाठ पढ़ाने में अग्रणी भूमिका निभायेगा। उन्होंने कहा कि इस भवन में आकर लोग मेडिटेशन का लाभ उठाकर विकारों से मुक्ति और दैवीय जीवन जीने की प्रेरणा प्राप्त कर सकेंगी। उन्होंने कहा कि वे 140 से भी अधिक देशों में राजयोग की शिक्षा के प्रसारण के पचास सालों के अनुभव के आधार पर कह सकती है कि  भारत ’एक विश्व, एक परिवार’ का सपना साकार करने में, महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकता है।


इस अवसर पर उत्तर भारत और पंजाब जोन की निदेशक राजयोगिनी उत्तरा दीदी और प्रेम दीदी ने भी अपनी शुभकामनाएं दी तथा पंचकूलावासियों को बधाई देते हुए कहा यहां आकर लोगों को अपने मन को सबल करने, दुर्गुणों को दूर कर मानव जीवन को श्रेष्ठ बनाने का अवसर मिलेगा।  


जस्टिस (सेवानिवृत) दया चैधरी  ने नारी सशक्तिकरण पर अपने अनुभव सांझे करते हुए कहा कि कैसे ब्रह्मकुमारीज संस्थान नारी को आग्रणीय रख इसका व्यवहारिक और प्रत्यक्ष प्रमाण पूरे विश्व में अपनी सेवाओं द्वारा प्रस्तुत कर रही है।  ब्रह्माकुमारीज की जींद सर्कल की विजय दीदी और कैथल सर्कल की पुष्पा दीदी ने भी इस अवसर पर अपनी शुभकामनाएं दी और पंचकूलावासियों के लिए इस नये भवन के शीघ्र निर्माण की कामना की।


इस अवसर पर पूंडरी के विधायक श्री रणधीर गोलन, एडीजीपी सीआईडी आलोक मित्तल, हरियाणा पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन के प्रबंध निदेशक श्री आरसी मिश्रा, नगर निगम के उप आयुक्त दीपक सूरा, बीजेपी जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, पार्षद जय कौशिक, हरेन्द्र मलिक, सोनिया सूद, नरेन्द्र लुबाणा तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/