*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

बाल मजदूरी कार्य करते हुए पाए गए बच्चों के साथ पंचकूला की टीम।

पंचकूला  15 जनवरी- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा के निर्देशन में गठित जिला टास्क फोर्स कमेटी ने सैक्टर 9 की रेहड़ी मार्केट में भिन्न दूकानों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान 4 दूकानों पर 7 बच्चे कार्य करते हुए पाए गए।

For Detailed News-


इस संबध में जानकारी देते हुए एएलसी नवीन शर्मा ने बताया कि इनमें 2 बच्चे 14 वर्ष से कम आयु तथा 5 बच्चे 14 से 18 वर्ष आयु के बीच के पाए गए। इन सभी बच्चों को बाल सरंक्षण समिति के समक्ष पेश किया तथा बाद में उनका मेडिकल करवाया गया। उन्होंने बताया कि दोषी दूकानदारों के खिलाफ बाल मजदूर सरंक्षण अधिनियम के तहत पुलिस कार्यवाई करने के निर्देश दिए गए।
इस टीम में श्रम निरीक्षक, पुलिस विभाग, एनजीओ बचपन बचाओ आन्दोलन के कार्यकर्ता, जिला बाल सरंक्षण कार्यालय के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com