*MC Chandigarh takes strict action against residents for non-segregation of waste throughout city: issued 205 challans to households*

बाल बहादुरी पुरस्कार-2021 के लिए आवेदन आमंत्रित-उपायुक्त विनय प्रताप सिंह

For Detailed News-

पंचकूला, 10 अगस्त- हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद्, चण्डीगढ तथा जिला बाल कल्याण परिषद्, पंचकूला के माध्यम से भारतीय बाल कल्याण परिषद्, नई दिल्ली द्वारा राष्ट्रीय बाल बहादुरी पुरस्कार-2021 प्रदान किया जायेगा। पुरस्कार के लिए आवेदन पत्र जमा करवाने की अंतिम तिथि 10 अक्टूबर निर्धारित की गई है।

https://propertyliquid.com


इस संबंध में जानकारी देते हुए पंचकूला के उपायुक्त एवं जिला बाल कल्याण परिषद के प्रधान श्री विनय प्रताप सिंह ने बताया कि जिस बच्चे ने 1 जुलाई 2020 से 30 सितम्बर, 2021 के दौरान कोई भी साहसपूर्ण व बहादुरी का कार्य किया हो, विषेशकर किसी की जान अपनी जान पर खेल कर बचाई हो और जिसकी उम्र घटना के दिन 6 वर्ष से 18 वर्ष के बीच हो, अपना आवेदन जिला बाल कल्याण परिषद् के कार्यालय, बेज नंबर 19, सेक्टर 14, पंचकूला में जमा करवा सकता है। आवेदन पत्र का प्रारुप www.iccw.co.in से प्राप्त किया जा सकता है। आवेदन पत्र तथा अन्य शर्त्तो हेतू कार्यालय या ई मेल [email protected] पर भी सम्पर्क किया जा सकता है। इस संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी हेतु दूरभाष नबर 0172-2586554 तथा मोबाइल नंबर 9876025299 पर संपर्क किया जा सकता है।