46 PU Faculty shines among “TOP 2% SCIENTISTS OF THE WORLD”

बच्चों को क्लाइमेट एक्टिविस्ट बनकर पर्यावरण सरंक्षण करना होगा :प्रियंका पुनिया

पंचकुला, 26 नवंबर

For Detailed


सेक्टर 12 के सार्थक राजकीय मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आज हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता जी के सात सरोकार के अन्तर्गत प्लास्टिक मुक्त तथा प्रदूषण मुक्त पंचकुला के लिए आसमान फाउंडेशन ने हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के दिशानिर्देशों के तहत विशेष सभा का आयोजन किया गया । इसके तहत बच्चों ने नाटक और भाषण के द्वारा प्लास्टिक मुक्त तथा प्रदूषण मुक्त विषयों पर अपना संदेश दिया ।पानी को बचाने के लिए भी बच्चों ने बड़ी ही अच्छी प्रस्तुति दी ।इस अवसर पर हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी सुधीर मोहन तथा मोटिवेशनल स्पीकर तथा आसमान फाउंडेशन की प्रांतीय अध्यक्ष प्रियंका पुनिया ने बच्चों को पर्यावरण सरंक्षण के बारे में जागरूक किया । श्रीमती पुनिया ने बच्चों को पर्यावरण के प्रति जागरूक रहते हुए पर्यावरण सरंक्षण को जीवन शैली का हिस्सा बनाने की अपील की । उन्होंने कहा कि बच्चों को आगाह किया कि पर्यावरण को बचाने की ज़िम्मेदारी बच्चों को ही लेनी पड़ेगी क्योंकि ये उनके भविष्य का सवाल है ।फाउंडर मुनीश पुंडीर ने बच्चों को क्लाईमेट एक्टिविस्ट बनने के लिए प्रोत्साहित किया । इस अवसर पर उत्कृष्ट छात्राओं को सम्मानित भी किया गया ।आसमान फाउंडेशन अपनी मुहिम के अन्तर्गत पंचकुला में 5 हज़ार क्लाइमेट एक्टिविस्ट तैयार कर रहा है ।इस मुहिम की शुरुआत माननीय स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता के मार्गदर्शन में मुख्यमंत्री हरियाणा माननीय मनोहर लाल खट्टर जी द्वारा की गयी थी । प्रिंसिपल पवन कुमार गुप्ता ने सभा का आयोजन करवाया तथा आसमान फाउंडेशन का धन्यवाद किया ।इस अवसर पर अरु मित्तल तथा अनिक गुप्ता ने कार्यक्रम में इंटर्न के रूप में सहभागिता की ।

https://propertyliquid.com