*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

प्राथमिक प्रशिक्षण केन्द्र भानु में दो दिवसीय (पुलिस के-9 वेबिनार) का आयोजन

For Detailed News

पंचकूला, 24 फरवरी- प्राथमिक प्रशिक्षण केन्द्र, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल, भानू पंचकूला में गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय श्वा्नपशु प्रशिक्षण केन्द्र (एन0टी0सी0डी0) में दो दिवसीय तृतीय गृह मंत्रालय पुलिस के9 वेबिनार आयोजित किया जा रहा है। इस दो  दिवसीय वेबिनार का उदघाटन श्री ईश्वर सिंह दूहन, महानिरीक्षक, प्राथमिक प्रशिक्षण केन्द्र ने किया।


इस अवसर पर श्री ईश्वर सिंह दूहन ने इस वेबिनार के लिए सभी प्रतिभागियों का स्वाागत किया। उन्होंने बताया कि विभिन्नन प्रकार की आॅपरेशनल डियूटी के लिए श्वानों की महत्वगपूर्ण भूमिका होती है। उन्होंने यह भी व्यक्त किया कि इस तरह के वेबिनार प्रतिभागियों के लिए अत्यन्त ज्ञानवर्धक होने से अपने कार्य में कुशलता ला सकते हैं।


 इस वेबिनार को कर्नल पी0के0 चुग सलाहकार निदेशक, के9 सैल, गृह मंत्रालय द्वारा संबोधित किया गया। वेबिनार में भारत तिब्बतत सीमा पुलिस, केन्द्रीय रिर्जव पुलिस बल, केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, सीमा सुरक्षा बल, सीमा सशस्त्र बल, आसाम राईफल्स, एस0पी0जी0 एन0डी0आर0एफ0, एन0एस0जी0, एस0डी0आर0एफ0 व देश के विभिन्न राज्यों के पुलिस  बलों  के  साथ-साथ  श्वानों  से जुडी अन्य सुरक्षा  एजेन्सियों  के  पदाधिकारी  एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के विशेषज्ञों सहित 300 पदाधिकारियों ने भाग लिया। इसमें के-9 सैल के प्रशिक्षण में वृद्धि करने के लिए गृह मंत्रालय के के9 के परामर्श  निदेशक तथा विदेश से आमंत्रित श्वान प्रशिक्षण विशेषज्ञ डॉ0 डेविड के साथ-साथ 18 अन्य  वरिष्ठ  श्वान प्रशिक्षण विशेषज्ञों द्वारा ऑन लाईन व्याख्यान किया गया।

https://propertyliquid.com/


राष्ट्रीय श्वा्न व पशु प्रशिक्षण केन्द्र (एन0टी0सी0डी0एण्ड ए0) भारत के राज्य एवं केन्द्रीय पुलिस बलों व सुरक्षा के श्वान प्रशिक्षकों को वर्ष -1995 से प्रशिक्षण प्रदान कर रहा है। अभी तक यह संस्थान विभिन्न अर्ध सैनिक बलों तथा अन्य राज्यों के पुलिस बलों के श्वानों का विभिन्न क्षेत्रों जैसे-बारूद खोजी, सर्च एण्ड  रेस्क्यू , नारकोटिक्स, ट्रैकर, इन्फैन्ट्री  पैट्रोलिंग, वाईल्डलाइफ, हाईड एण्ड बोन एवं गार्ड प्रशिक्षण आदि का प्रशिक्षण दे रहा है। इस बल के श्वाानों द्वारा अखिल भारतीय खेल-कूद प्रतियोगिताओं में 13 स्वर्ण, 20 रजत तथा 04 कांस्य पदक प्राप्त किये गए हैं और 05 बार ओवरऑल चैंपियन भी रह चुका है।