IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

*प्राथमिक प्रशिक्षण केन्द्र, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल, भानू, पंचकूला में 97वें कमांडों कोर्स का हुआ समापन समारोह*

For Detailed News

पंचकूला, 15 मार्च-  प्राथमिक प्रशिक्षण केन्द्र, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल, भानू, पंचकूला में  श्री ईश्वर सिंह दूहन, महानिरीक्षक के कुशल मार्गदर्शन में 97वें कमाण्डो् कोर्स का समापन समारोह आयोजित किया गया। श्री ईश्वुर सिंह दूहन, महानिरीक्षक ने समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर श्री राजेश शर्मा, उप महानिरीक्षक, श्री विक्रांत थपलियाल सेनानी एवं अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे। श्री ईश्वर सिंह दूहन ने बताया कि कोर्स की अवधि 10 सप्ताह की होती है। इन 10 सप्ताह में प्रशिक्षणार्थियों को कठोर प्रशिक्षण के साथ-साथ विषम परिस्थितियों में चुनौतियों से निपटने के लिए मानसिक एवं शारीरिक रूप से तैयार किया जाता है। प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षणार्थियों को विभिन्न कौशलों के बारे प्रशिक्षण दिया जाता है, जैसे- स्लेंदरिंग, फायरिंग, आब्सकटिकल, स्वीमिंग इत्यादि। जो जवान सफलतापूर्वक इस कोर्स को पूरा कर लेते हैं उन्हें हाई कमीशन, वीआईपी डयूटी, एनएसजी एवं दूसरे देशों में स्थित भारतीय उच्चायोग आदि डयूटियों में तैनात किया जाता है। पूर्व में भी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के कमांडो ने श्रीलंका, अफगानिस्तािन में भारतीय उच्चायोग में सफलतापूर्वक डयूटियां की है। कोर्स में कॉस्टेरबल राजेश कुमार सिंह 32वीं वाहिनी को बेस्ट फिजिकल ट्रेनिज, कॉस्टेमबल विजेन्द्रज सिंह 16वीं वाहिनी को बेस्ट फायरर, कॉस्टेाबल राजसिमान 15वीं वाहिनी को बेस्ट ऑउट डोर ट्रेनिज एवं कॉस्टेबल सुरजीत सिंह प्रथम वाहिनी को सर्वश्रेष्ठ कमांडों घोषित किया गया। श्री ईश्वेर सिंह दूहन महानिरीक्षक द्वारा सम्स्त विजेताओं को ट्रॉफी देकर सम्मायनित किया। इस अवसर पर श्री ईश्वर सिंह दूहन, महानिरीक्षक ने सभी प्रशिक्षार्णियों को कोर्स में सफल होने पर शुभकामनाएं दी और आशा व्यक्त की, कि जो आपने उच्चर दर्जे का प्रशिक्षण प्राप्ते किया आप लोग अपनी यूनिट में भी अन्य पदाधिकारियों को लाभांवित करेगें।

https://propertyliquid.com/