राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या प्रोमिला मलिक के कुशल नेतृत्व में प्रथम अंतर्राष्ट्रीय ध्यान दिवस मनाया गया।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के 71वां जन्मदिवस पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने की उनकी दीर्घ आयु की कामना

 श्री माता मनसा देवी मंदिर परिसर में आयोजित हवन में लिया भाग
– पंचकूला से रहा है श्री नरेन्द्र मोदी का विशेष लगाव-विधानसभा अध्यक्ष
– मोदी मेरे प्रेरणा स्त्रोत, उन्हीं के मार्गदर्शन में राजनीति के क्षेत्र में सीखा सेवा भाव से काम करना-ज्ञानचंद गुप्ता

For Detailed News-

पंचकूला, 17 सितंबर- प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के 71वें जन्मदिवस के अवसर पर आज हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने माता मनसा देवी मंदिर परिसर में आयोजित हवन में भाग लिया व श्री मोदी की दीर्घ आयु की कामना की।

इस अवसर पर उनके साथ हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष श्री ओम प्रकाश धनखड़, अंबाला के सांसद रतन लाल कटारिया, नगर निगम पचंकूला के महापोर कुलभूषण गोयल, कालका की पूर्व विधायक व राष्ट्रीय महिला मोर्चा की कोषाध्यक्ष श्रीमती लतिका शर्मा, बीजेपी के जिला अध्यक्ष श्री अजय शर्मा, श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड की सचिव शारदा प्रजापति, काली माता मंदिर कालका के सचिव श्री पृथवी राज, पार्षद व बीजेपी कार्यकर्ता उपस्थित थे।
इस अवसर पर श्री गुप्ता ने श्री माता मनसा देवी मंदिर से 71 महिलाओं द्वारा निकाली गई क्लश यात्रा को रवाना किया, जो श्री नरेन्द्र मोदी की कर्मस्थली मकान नंबर 481ध्पी, सेक्टर 7 पंचकूला में संपन्न हुई।

श्री गुप्ता ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की दीर्घ आयु व स्वस्थ जीवन की कामना की
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को जन्म दिवस की शुभकामनाएं देते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि आज उन्होंने माता मनसा देवी परिसर में आयोजित हवन में भाग लिया व भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की दीर्घ आयु व स्वस्थ जीवन की कामना की। उन्होंने कहा कि माता मनसा देवी मंदिर उन्हें उस समय की याद दिलाता है जब श्री नरेन्द्र मोदी व श्री लाल कृष्ण अडवानी ने यहां माता के दर्शन कर आशीर्वाद लिया था। उन्होंने बताया कि श्री नरेन्द्र मोदी की, माता मनसा देवी में अपार आस्था व श्रद्धा है।

https://propertyliquid.com

 आज भारत के साथ साथ संपूर्ण विश्व श्री नरेंद्र मोदी की ओर देख रहा है
श्री गुप्ता ने कहा कि श्री नरेन्द्र मोदी विश्व में सबसे बड़े नेता के रूप में जाने जाते हैं और यही वजह है कि आज भारत के साथ-साथ संपूर्ण विश्व उनकी ओर देख रहा है। उन्होंने कहा कि पंचकूला से नरेन्द्र मोदी का विशेष लगाव रहा है और लगभग 5 साल तक पंचकूला उनकी कर्मभूमि व तपोभूमि रही है । आज इसी स्थान पर उन्होंने श्री नरेन्द्र मोदी के मंगल जीवन की कामना की है। श्री गुप्ता ने कहा कि श्री नरेन्द्र मोदी उनके प्रेरणा स्त्रोत व मार्गदर्शक रहे हैं और उनकी देख-रेख में ही उन्होंने राजनीति के क्षेत्र में सेवा भाव से काम करना सीखा है।

 प्रधानमंत्री के जन्म दिवस पर किया रक्तदान शिविर का उद्घाटन
इसके उपरांत श्री गुप्ता ने श्री नरेन्द्र मोदी की कर्मस्थली मकान नंबर 481/पी, सेक्टर 7 पहुंच कर श्री शिव कावड़ महासंघ चैरीटेबल ट्रस्ट के सहयोग से आयोजित रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया व रक्तदाताओं को बैज लगाकर व सर्टिफिकेट देकर प्रोतसाहित किया। इस अवसर पर श्री गुप्ता ने पौधारोपण भी किया।
 श्री नरेन्द्र मोदी के संस्मरणों को किया याद
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के संस्मरणों पर बोलते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि 5 प्रदेशों के प्रभारी रहते हुए जो मार्गदर्शन श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किया गया वह अद्वितीय है। उन्होंने कहा कि श्री नरेन्द्र मोदी शुरू से ही सभी जाति, धर्मों, वर्गों व क्षेत्रों के लोगों को साथ लेकर चलने के पक्षधर रहे हैं। उन्होंने कहा कि श्री नरेन्द्र मोदी 1995 से 2000 तक यहां रहे और यह उनकी दूरदर्शिता का ही परिणाम है कि 1995 के बाद चण्डीगढ, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकारें बनी।
इस अवसर पर राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्षा श्रीमती रेखा शर्मा, जिला महामंत्री विरेन्द्र राणा और परमजीत कौर, जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, पार्षद हरेन्द्र मलिक, जय कौशिक, नरेन्द्र लुबाणा, सोनिया सूद, मंडल अध्यक्ष संदीप यादव, बीजेपी प्रवक्ता रंजीता मेहता, भाजपा मीडिया सेल के इंचार्ज संजय शर्मा, सह इंचार्ज संजय आहूजा व अनेक कार्यकर्ता व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।