राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या प्रोमिला मलिक के कुशल नेतृत्व में प्रथम अंतर्राष्ट्रीय ध्यान दिवस मनाया गया।

प्रतियोगिता के अन्तिम दिन आई0टी0बी0पी0 ने ट्राफी और पदकों में किया कब्‍जा

For Detailed News

प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र भानू, भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस बल में चल रही 40वीं अखिल भारतीय पुलिस घुड़सवारी अंतिम प्रतियोगिताओं में दिनांक -10.04.2022 को आईटीबीपी भानू में आयोजित (AIPEC) में ओपेन हैक्‍स प्रतियोगिता में वनडे इवेन्‍ट नोविस इन्डिविजुअल प्रतियोगिता में आई0टी0बी0पी0 के डा0 पीके जैना उपसेनानी/वैट ने अपने अश्‍व माइकेल के साथ स्वर्ण पदक जीता एवं आसाम ट्राफी अपने नाम की। अशव माईकल वनडे इवेन्‍ट प्रिय नोविस इन्डिविजुअल प्रतियोगिता में आई0टी0बी0पी0के है0का0जसबीर सिंह ने अपने अश्‍व ज्ञान के साथ शक्तिमान ट्राफी अपने नाम की , वनडे इवेन्‍ट नोविस टीम प्रतियोगिता में आई0टी0बी0पी0टीम से डा0 पीके जैना उपसेनानी/वैट ने अपने अश्‍व माइकेल, डा0 अनुज कुमार उपसेनानी/वैट ने अपने अश्‍व इम्‍पाला महाराष्‍ट्र पुलिस के श्री हर्ष ए0 पोतदार (आई0पी0एस0) ने अपने अश्‍व बादल के साथ रणजीत गुप्‍ता मेमोरियल ट्राफी अपने नाम की , वन डे इवेन्‍ट वन स्‍टार इन्डिविजुअल प्रतियोगिता मे सीमा सुरक्षा बल के नि0 सुमेर सिंह ने अपने अश्‍व चकोरी के साथ नागालैण्‍ड ट्राफी अपने नाम की, , सिपाही अजय मराठे ने अपने अश्‍व आर्यन, है0का0 सर्वेश सिंह पाल ने अपने अश्‍व विष्‍णु के साथ सीपी दिल्‍ली ट्राफी अपने नाम की। अगली प्रतियोगिता टीम टेंट पेगिंग में हरियाणा पुलिस टीम से उपनि0 निर्मल सिंह ,सहा0उपनि0 रणवीर ,है0का0 शुरेश कुमार एवं सहा0उपनि0 प्रदीप ने जोधपुर चैलेन्‍ज ट्राफी अपने नाम की । वन डे इवेन्‍ट वन स्‍टार इन्डिविजुअल प्रतियोगिता मे सीमा सुरक्षा बल के नि0 सुमेर सिंह अपने अश्‍व चकोरी के साथ स्‍वर्ण पदक जीतकर प्रथम स्‍थान एवं राजस्‍थान पुलिस के कास्‍टेबल भागचन्‍द्र ने अपने अश्‍व जैनी के साथ रजत पदक जीतकर दूसरा स्‍थान प्राप्‍त किया। अगली वनडे इवेन्‍ट नोविस इन्डिविजुअल प्रतियोगिता में आई0टी0बी0पी0 के डा0 पीके जैना उपसेनानी/वैट ने अपने अश्‍व माइकेल के साथ स्‍वर्ण पदक जीतकर प्रथम स्‍थान ,पंजाब पुलिस के है0का0 प्रभजोत सिंह ने अपने अश्‍व अजूबा के साथ रजत पदक जीतकर द्वितीय स्‍थान तथा असम राइफल के राइफन मैन करण सिंह ने अपने अश्‍व विराट के साथ कास्‍य पदक जीतकर तृतीय स्‍थान प्राप्‍त किया । अगली वनडे इवेन्‍ट प्रिय नोविस इन्डिविजुअल प्रतियोगिता मे आई0टी0बी0पी0 के है0का0 जसबीर सिंह ने अपने अश्‍व ज्ञान के साथ स्‍वर्ण पदक जीतकर प्रथम स्‍थान , आई0टी0बी0पी0 के डा0 अनुज कुमार उपसेनानी/वैट ने अपने अश्‍व बजरंग के साथ रजत पदक जीतकर द्वितीय स्‍थान , एवं आई0टी0बी0पी0 के है0का0 राकेश कुमार ने अपने अश्‍व बिग स्‍टार के साथ कांस्‍य पदक जीतकर तृतीय स्‍थान प्राप्‍त किया। अगली वनडे इवेन्‍ट नोविस टीम प्रतियोगिता में असम राइफल की टीम से राइफल मैन सुरेन्‍द्र ने अपने अश्‍व ताज , राइफल मैन करण सिंह ने अपने अश्‍व विराट ,राइफल मैन महेश ने अपने अश्‍व तैमूर एवं राइफल मैन सुनील ने अपने अश्‍व मोनार्क के साथ रजत पदक जीतकर द्वितीय स्‍थान एवं आई0टी0बी0पी0 टीम से डा0अमित छेत्री उपसेनानी/वैट, है0का0 जसबीर सिंह ,हैका0 राकेश सिपाही अजय मराठे डा0 पीके जैना उपसेनानी /वैट ,डा0अनुज कुमार उपसेनानी /वैट एवं है0का0 सर्वेश सिंह पाल ने स्‍वर्ण पदक जीतकर प्रथम स्‍थान प्राप्‍त किया।

https://propertyliquid.com/


आज के मुख्‍य अतिथि परम आदरणीय श्री शांकरन रामकृष्‍णन (आई0पी0एस0) पूर्व महानिदेशक एवं कर्नल एस.एल.रेडडी(रिटा0) थे। श्री ईश्‍वर सिंह दूहन, महानिरीक्षक, ने मुख्‍य अतिथि महोदय का स्‍वागत एवं अभिनन्‍दन किया। इस अवसर पर श्री राजेश शर्मा, उप महानिरीक्षक एवं अन्‍य पदाधिकारी एवं निर्णायक मंडल एवं इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागी उपस्थित थे। प्रतियोगिता में ट्राफी प्राप्‍त करने वाले खिलाडियों को मुख्‍य अतिथि महोदयों द्वारा ट्राफी देकर सम्‍मानित किया तथा शुभकामनाएं एवं बधाई दी। इसके उपरांत श्री ईश्‍वर सिंह दूहन, महानिरीक्षक, द्वारा सभी सम्मानित जयूरी को पूरे इवेंट को सफलतापूर्वक संपन्न करने हेतु सम्मानित किया।

जन संपर्क अधिकारी

प्रा०प्रशि०के०भा०ति०सी०पुलिस