*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

पौधारोपण अभियान सप्ताह  के अंतर्गत टैरेस किचन गार्डन पर कार्यशाला का किया आयोजन

पौधों से प्रेम करना भी है प्रकृति सेवा- अनुराधा शर्मा

For Detailed News

पंचकूला 24 जून- सेक्टर-1 कॉलेज में मनाए जा रहे पौधारोपण अभियान सप्ताह  के अंतर्गत शुक्रवार को टैरेस किचन गार्डन और जैविक अपशिष्ट से खाद बनाने विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में सेक्टर -14 स्थित गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज की पूर्व प्राचार्या अनुराधा शर्मा ने बतौर मुख्य वक्ता कार्यशाला में शामिल हुईं। पौधारोपण अभियान सप्ताह के अंतर्गत कॉलेज परिसर सहित आसपास के ग्रीन बेल्ट में 650 पौधे रोपित किए जा रहे हैं।


कॉलेज की प्राचार्या बबिता वर्मा ने मुख्य वक्ता अनुराधा शर्मा का स्वागत किया और कार्यशाला में उपस्थित विद्यार्थियों को घरों में यथासंभव पेड़-पौधे लगाने का आह्वान किया। अनुराधा शर्मा ने कहा कि पेड़-पौधों से प्यार करना भी प्रकृति सेवा है, यह किसी ईश्वरीय आशीर्वाद से कम नहीं है। उन्होंने कहा कि पौधे लगाने के साथ-साथ उनकी देख-रेख करना भी हमारा कर्तव्य है। कार्यशाला में शर्मा ने विद्यार्थियों को अपनी छत के किचन गार्डन का वीडियो भी दिखाकर कम लागत में सब्जी, फल और औषधियों वाले पौधों को घरों की छत और आंगन में कुशलतापूर्वक उगाने पर विस्तार से अपनी बातें साझा की। साथ ही मिट्टी की गुणवत्ता, पर्याप्त रोशनी, गमलों के आकार व प्रकार और पौधों की सिंचाई के सही ढंग की भी विस्तार से जानकारी दी।

https://propertyliquid.com/


कार्यशाला के आयोजन में कॉलेज के वनस्पति विज्ञान विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर और पर्यावरण चिंतक डॉ नीरज सिंह सहित डॉ विधि मान, डॉ.विनय कुमार, डॉ परवेश, सरोज रानी और अंकिता की सराहनीय भूमिका रही।