*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

पोषण माह के अंतर्गत विशेष गतिविधियों का किया जाएगा आयोजन

– लगभग 60 प्रतिभागियों को करवाया गया 13 चक्र सूर्य नमस्कार

For Detailed

पंचकूला, 19 जनवरी- आजादी के अमृत के महोत्सव पर ’’75 लाख सूर्यनमस्कार अभियान’’ के अन्र्तगत  आयुष विभाग, पंचकूला द्वारा व्यायामशाला श्यामटू, खण्ड रायपुररानी कीरतपुर, खण्ड पिंजौर में योग कैम्प लगाया गया।
 इस योग कैंप में योग प्रशिक्षिका अंजली कौशिक, योग सहायक साहिल व योग सहायक विकास द्वारा लगभग 60 प्रतिभागियों को 13 चक्र सूर्यनमस्कार करवाया गया और योग संबधित जानकारियां भी दी गई।
इसके अतिरिक्त रितू मित्तल, योग विशेषज्ञा द्वारा राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-26 पंचकूला में गणतंत्र दिवस 2023 की तैयारियों के चलते लगभग 120 प्रतिभागियों को सूर्य नमस्कार का अभ्यास करवाया गया। इस मौके पर लोगों ने योग से संबधित जानकारी को ध्यान से सुना व उनकी सरहाना की।
इस अवसर पर आयुष विभाग से डा. सुमान गुप्ता, ए.एम.ओ., पी.एच.सी. कोट व श्री आशीष, आयुर्वेदिक फार्मास्सिट, जी.ए.डी. रामपुरजंगी भी उपस्थित थे।

s://propertyliquid.com