SKILLING IS IMPERATIVE FOR VIKSIT BHARAT 2047

पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री व अंबाला लोकसभा सांसद ने  पंचकूला और अंबाला की रविदास सभा व अंबेडकर सभा के अधिकारियों से की चर्चा

3 फरवरी को संत गुरु रविदास जी की जयंती के उपलक्ष्य में यमुनानगर  अनाज मंडी में आयोजित कार्यक्रम में पंहुचने की करी अपील

For Detailed

पंचकूला, 19 जनवरी- पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री अंबाला लोकसभा सांसद श्री रतनलाल कटारिया ने दो दिवसीय यमुनानगर दौरे के पश्चात पंचकूला पहुंचकर पंचकूला और अंबाला की रविदास सभा व अंबेडकर सभा के अधिकारियों से चर्चा की और 3 फरवरी को यमुनानगर स्थित नई अनाज मंडी में होने वाले संत गुरु रविदास जी के जयंती  कार्यक्रम में भाग लेने का आह्वान किया ।
उन्होंने कहा कि आज से 646 साल पूर्व संत शिरोमणि गुरु रविदास जी ने अपनी वाणी में कहा था कि ऐसा चाहू राज मैं, मिले सभी को अन्न। छोटे बड़े सब समान हो, तो गुरु रविदास रहे प्रसन्न।
श्री कटारिया ने कहा कि केंद्र सरकार व हरियाणा सरकार गुरु रविदास जी के इन शब्दों को चरितार्थ करने के लिए लगातार काम कर रही है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी गुरु रविदास जी की शिक्षा पर अमल करते हुए 81.35 करोड लाभार्थियों को 2 लाख करोड़ से अधिक खर्च करके गरीबों के वित्तीय बोझ को कम करने में मदद कर रही हैं। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत प्रतिमाह 35 किलो निशुल्क अनाज दिसंबर 2023 तक दिया जायेगा, जिसका शत-प्रतिशत व्यय केंद्र सरकार द्वारा वहन किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार अंतोदय के सिद्धांतों पर अपनी गहरी आस्था रखते हुए अपना हर कदम कल्याणकारी योजनाओं के लिए उठा रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में सरकार देश की प्रगति और समृद्धि का स्वर्णिम अध्याय लिख रही है। श्री कटारिया ने कहा कि मोदी सरकार व मनोहर लाल सरकार ने हरियाणा में गरीबों एवं महिलाओं के सम्मान की सुरक्षा एवं उनके सशक्तिकरण के लिए जितने कार्य किए हैं, आज तक किसी सरकार ने नहीं किये।
उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत हरियाणा के लाखों दलितों के घरों में शौचालय बनवाए गए, आयुष्मान भारत योजना के साथ साथ प्रदेश की भाजपा सरकार ने गरीब नागरिक के लिए मुफ्त हेल्थ कवर उपलब्ध कराया और जल जीवन मिशन के तहत हर घर तक नल से जल पहुंचाया गया। उन्होंने कहा कि लाखों बहनों को मुफ्त गैस कनेक्शन दिया गया हैं। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि  समाज के लोग बाबा साहब बी. आर. अंबेडकर के सपनों को साकार करने के लिए 3 फरवरी को होने वाले संत गुरु रविदास जी की जयंती के कार्यक्रम में यमुनानगर स्थित नई अनाज मंडी में भारी संख्या में पहुँच कर भाग लें।

s://propertyliquid.com