IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

पुलिस प्रशासन ने “हर घर लक्ष्मी” के साथ मनाई दिवाली, लोगों को किया जागरूक

For Detailed News-

सिरसा। एक तरफ जहां लोग अपने घर में लक्ष्मी के आगमन के लिए सजावट और पाठ पूजा करने में व्यस्त दिखे, वहीं जिला पुलिस ने जिले भर में शुक्रवार को “हर घर लक्ष्मी” के बारे में जागरूकता फैलाते हुए दिवाली मनाई। इस दौरान महिला पुलिस थाना सिरसा की एसएचओ इंस्पेक्टर सीमा रानी और दुर्गा शक्ति की टीम ने शहर के एकता नगर कॉलोनी, गांव भंबूर व केलनिया सहित अनेक क्षेत्रों का दौरा किया। इस अभियान के अंतर्गत महिला पुलिस की टीम ने शहर के कुछ घरों में जाकर दिवाली की बधाई दी और उन्हें “हर घर लक्ष्मी” के बारे में अवगत कराया। पुलिस टीम ने महिलाओं को दुर्गा शक्ति एप्प एवं महिला पुलिस थाना व महिला हैल्पलाइन 1091 के बारे में जागरूक भी किया। एसएचओ सीमा रानी ने बताया कि  महिलाएं दुर्गा शक्ति एप को मोबाइल में डाउनलोड कर किसी भी परिस्थिति में इस्तेमाल कर पुलिस की मदद मांग सकती है। जिला की कोई भी महिला अगर उनके पास आकर किसी प्रकार की राय भी लेना चाहे तो उनका स्वागत है। हम सभी साथ मिलकर अपने प्रदेश व देश को और भी बेहतर जगह बना सकते हैं। वहीं जिला के डबवाली उपमंडल महिला पुलिस थाना की एसएचओ सुनीता रानी ने दुर्गा शक्ति पुलिस टीम के साथ शहर डबवाली, गांव डबवाली के कई घरों में जाकर महिलाओं से मुलाकात कर उन्हें दीपावली की मुबारक बाद दी। इस अवसर पर डबवाली महिला थाना प्रभारी सुनीता रानी ने उपस्थित महिलाओं को हर घर लक्ष्मी, महिला हैल्पलाइन व महिला सुरक्षा, दुर्गा शक्ति एप्प के बारे में जागरूक किया।  पुलिस का “हर घर लक्ष्मी” अभियान कहता है की हमारे घर की महिलाएं ही लक्ष्मी माँ का प्रतीक है। सभी को उनका हमेशा सम्मान करना चाहिए ताकि घर में सुख एवं समृद्धि प्राप्त हो सके। पुलिस ने इस अभियान के दौरान सभी को यह बताया कि सिरसा पुलिस महिलाओं से जुड़कर उनकी मदद करने का सार्थक प्रयास कर रही है। “हर घर लक्ष्मी” भी इसी मुहिम का एक हिस्सा है। दिवाली के इस अवसर पर घर की महिलाओं की लक्ष्मी के रूप में पूजा की जाए और उनका पूरा सम्मान किया जाए । दोनो महिला थाना प्रभारियों ने कहा कि महिलाएं हमारे समाज का एक अभिन्न अंग है और महिलाओं के बगैर यह समाज अधूरा है ।

https://propertyliquid.com