बेहतर शिक्षा पाकर नौकरी, बिजनेसमैन के साथ अच्छा इंसान बन सकता है मुनष्य - मोनिका गुप्ता

पीएम श्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर 15, पंचकूला की 12वीं कक्षा का परिणाम रहा जिला स्तर पर उत्कृष्ट

For Detailed

पंचकूला मई 1:  पीएम श्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर 15, पंचकूला  की प्रधानाचार्या बलजिंदर कौर ने बताया की 12वीं कक्षा का परिणाम इस विद्यालय का अब तक का सर्वोत्कृष्ट परीक्षा परिणाम रहा जिसके लिए उन्होंने विद्यालय के स्टाफ एवं सभी सफल छात्रों को शुभकामनाएं दीं।  विद्यालय में आज उत्सव का माहौल रहा सभी सफल छात्र अपने-अपने अभिभावकों के साथ विद्यालय में मिठाईयां लेकर अध्यापकों का आशीर्वाद लेने पहुंचे।
    बुडनपुर गांव निवासी कला संकाय से छात्र महिमा 500 में से 474 अंक लेकर जिला पंचकूला में प्रथम रही । उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय अध्यापकों के अलावा अपनी मां सुलेश को दिया जिन्होंने उसके लिए 2022 के बाद से माता के साथ-साथ पिता की जिम्मेवारियां भी निभाई।  कला संकाय से ही छात्रा सिवानी ने 473 अंक लेकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सफलता का श्रेय सिवानी ने अध्यापकों के साथ-साथ अपने मेहनतकश माता-पिता को दिया जिन्होंने ऑटो चलाने व सब्जी बेचने का काम करने के साथ-साथ उन्हें अच्छी परवरिश दी। दोनों छात्राओं ने भविष्य में यूपीएससी की तैयारी कर अपना भविष्य निर्धारित करने कि इच्छा जताई है।


    विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक जयबीर सिंह ने बताया कि सफल छात्राओं को भविष्य के अच्छे परिणाम के लिए प्रोत्साहन हेतु विद्यालय कि छात्राओं से रोल मॉडल के रूप में मिलवाया। एनजीओ आसमा से मुनीष पुंडीर ने दोनों छात्राओं महिमा व सिवानी का उच्च शिक्षण के लिए खर्च वहन करने का आश्वासन दिया।  
   इस बार का 12वीं कक्षा का विद्यालय परिणाम 99.5 प्रतिशत के साथ ऐतिहासिक रहा। विद्यालय की प्रधानाचार्या बलजिंदर कौर ने संक्षिप्त वक्तव्य में  शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शिक्षण में और ज्यादा मेहनत करते रहें ताकि आने वाले शैक्षणिक सत्रों में इस तरह के परीक्षा परिणाम की पुनरावृत्ति होती रहे।
    इस अवसर पर गुणमती, मोहिनी शर्मा, जयबीर सिंह, कुलदीप सिंह, इकबाल गिल, सोहन लाल रंगा,  कुलजीत कौर, सीमा, रीतु,  सविता आदि समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com