IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

पिंजौर में कोरोना पोजिटिव मामले पाए जाने पर तुरंत प्रभाव से संज्ञान लेते हुए इन क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया

पंचकूला 18 जुलाई – उपायुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने आदेश जारी कर टीपरा, नजदीक राधा कृष्ण मंदिर, 142 एच एम टी कालोनी पिंजौर में कोरोना पोजिटिव मामले पाए जाने पर तुरंत प्रभाव से संज्ञान लेते हुए इन क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है। इसके साथ लगता क्षेत्र बफर जोन में रहेगा।

For Detailed News-


उपायुक्त के आदेशानुसार इस कंटेनमेंट जोन के एसडीएम राकेश संधु ओवर आल इंचार्ज होंगें व तहसीलदार वीरेन्द्र गिल उनकी सहायता करेंगे।

इसके अलावा बरवाला में पोजिटिव मामले पाए जाने पर एस डी एम पंचकूला को ओवरऑल इंचार्ज एवम् नायब तहसीलदार आनंद उनका सहयोग करेंगे।

https://propertyliquid.com/


कंटेनमेंट जोन पशु पालन विभाग के उपनिदेशक पशु चारे की व्यवस्था करेंगें तथा जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी क्षेत्र को सेनीटाईज करवाना सुनिश्चित करेंगें। इसके अलावा सिविल सर्जन डा. जसजीत कौर रोगी को आईसोलेट करने के अलावा चिकित्सकों की टीमों का गठन कर घर घर स्क्रीनिंग एवं सांस व फ्लू आदि से ग्रस्त लोगों की जाचं एवं नियमित निगरानी सुनिश्चित करने के साथ ही रोगियों के कंटेक्ट में पहले व अब तक रहे लोगों की पहचान एवं जांच का कार्य करेंगे।


जारी आदेशानुसार कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन में पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा पर्याप्त संख्या में पुलिस कर्मचारियों की तैनाती एवम् नाके लगवाना सुनिश्चित करेंगें। जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक आवश्यक सेवाओं की पूर्ति तथा कार्यकारी अभियंता उत्तर हरियाणा बिजली निगम बिजली सप्लाई तथा कार्यकारी अभियंता जन स्वास्थ्य विभाग को पेयजल सप्लाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

Watch This Video Till End….