*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

पहली बार योगासन खेल भी खेलों इंडिया यूथ गेम्ज़ का होगा हिस्सा

योगासन खेल के रूप में पंचकूला में आयोजित होने जा रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्ज़ का मुख्य आकर्षण होगा- जयदीप आर्य

For Detailed News

पंचकूला, 4 मार्च- योगासन स्पोर्ट्स पहली बार  खेल के रूप में पंचकूला में आयोजित होने वाले खेलो इंडिया यूथ गेम्ज़ में नजर आएगा। इसको लेकर हरियाणा के खेल विभाग में तैयारी चल रही हैं।  
आज खेल एवं युवा मामले विभाग के निदेशक पंकज नैन की अध्यक्षता में सभी खेलों की प्रबंधक समिति के सदस्यों की वर्चुअल बैठक आयोजित की गयी।  

https://propertyliquid.com/


योगासन खेल की ओर से नेशनल योगासन स्पोर्ट्स फेडरेशन के महासचिव व हरियाणा प्रांत के अध्यक्ष डॉ जयदीप आर्य ने  बधाई देते हुए कहा की योगासन खेल के रूप में पंचकूला में आयोजित होने जा रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्ज़ का मुख्य आकर्षण होगा।  बैठक में योगासन खेल की ओर से नेशनल योगासन स्पोर्ट्स फेडरेशन के डायरेक्टर टेक्निकल उमंग डौन ने योगासन खेल हेतु आवश्यक उपकरणों की जानकारी दी।
इस अवसर पर खेल सलाहकार श्रेयस मार्कण्डये एवं हरियाणा योगसना स्पोर्ट्स एसोसिएशन की कार्यालय सचिव कोमल वर्मा भी उपस्थित रहे।