*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

पशुपालन व डेरिग विभाग के महानिदेशक ने ली अम्बाला मंडल के अध्ािकारियों की बैठक

राजकीय पशु अस्पताल एवं औषध्ाालयों के भवनों के पुननिर्माण व रिपेयर की आंकलन रिपार्ट भेजने के निर्देश

For Detailed News

पंचकुला, 8 मई- हरियाणा पशुपालन विभाग के महानिदेशक, डाक्टर बिरेन्द्र सिंह लौरा की अध्यक्षता मेें पैट मेडिकल सेक्टर-3 में छः जिलों पंचकुला, अम्बाला, यमुनानगर, कुरूक्षेत्र, करनाल, कैथल के उपनिदेशक व उपमण्डल अधिकारियों के साथ बैठक की जिसमंे, सभी पशु संस्थाओं की जी0 आई0 एस0 मैपिंग, सैम्पल सर्वे मंे हो रहे काम, नये बन रहे पशु डिस्पेन्सरी, बजट, गौशालाओं में चारे की व्यवस्था और पशुओं के टैगिंग के बारे में दिशा निर्देश दिये गये।


उन्होंने कहा कि पिछले दिनों जिलों मंे लगाए गए अंत्योदय मेले में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना, के अध्ािकांश लाभर्थियों का पशुपालन विभाग की योजनाओं की ओर रूझान रहा है। सभी अध्ािकारी यह सुनिश्चित करें कि इन लाभार्थियों को समय पर योजना का लाभ मिले।

https://propertyliquid.com/


इससे पूर्व उन्होंने जिला अम्बाला के पशु अस्पताल नारायणगढ़ और शहजादपुर का औचक निऱि़क्षण किया जिन संस्थाआंे में जो कमिंया पाई गई उनके जिम्मेवार अध्ािकारी और कर्मचारियों के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही के आदेश दिये। अनुपस्थित पाये गये पशु चिकित्सकों व पशुधन विकास साहयकों पर भी विभागीय जांच करने के आदेश दिये।