परिवार पहचान पत्र के नोडल अधिकारी सुनील जाखड़ पंचकूला के प्राइवेट स्कूलों के साथ बैठक करते हुए।
पंचकूला, 2 मार्च- परिवार पहचान पत्र के नोडल अधिकारी सुनील जाखड़ ने पंचकूला के विभिन्न प्राइवेट स्कूलों के साथ अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय में परिवार पहचान पत्र बनवाने को लेकर बैठक की। बैठक में उन्होंने कहा कि पीपीपी को लेकर सभी प्राइवेट स्कूल तीन दिनों में पेंडिंग कार्य को पूरा करें।
उन्होंने बताया कि पीपीपी हरियाणा सरकार का ड्रीम प्रोजैक्ट है। मुख्यमंत्री श्री मनोहरलाल स्वयं इसकी मोनिटरिंग कर रहे है। जिले के सरकारी स्कूलों ने 95 प्रतिशत परिवार पहचान पत्र बनवाने का कार्य पूरा कर लिया है जबकि प्राइवेट स्कूलों का पीपीपी को लेकर काफी काम बाकी है। इसलिये सभी प्राइवेट स्कूल प्राथमिकता के आधार पर पीपीपी बनवाने का काम पूरा करें।
परिवार पहचान पत्र के नोडल अधिकारी सुनील जाखड़ ने परिवार पहचान पत्र को लेकर सभी प्राइवेट स्कूलों को तीन दिनों के अंदर अपन कार्य गंभीरता से पूरा करने के निर्देश दिये।
बैठक में पंचकूला की जिला शिक्षा अधिकारी उर्मिला व उप जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक व विभिन्न निजी स्कूलों के प्रतिनिधियों में लिटिल फ्लावर कन्वेंट स्कूल सेक्टर-14, सोपिंस स्कूल सेक्टर-9, हंसराज पब्लिक स्कूल सेक्टर-6, सेंट एक्सवीर हाई स्कूल, भवन विद्यालय सेक्टर-15, डीसी माॅडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-7, मानव मंगल सेक्टर-11, दून पब्लिक स्कूल सेक्टर-21, सेंट साॅल्जर डिवाईन पब्लिक स्कूल सेक्टर-16, सतलुज पब्लिक स्कूल, एसबी एंड निधि वैली पब्लिक स्कूल एमडीसी, चमनलाल डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर-11, द गुरूकुल स्कूल सेक्टर-20 पंचकूला ने भाग लिया।