आदर्श आचार संहिता के दौरान कैश, शराब, हथियार और अन्य चुनाव संबंधी सामग्री पर निगरानी रखने के लिए किया गया उड़न दस्ते व स्थैतिक निगरानी टीमों (एसएसटी ) का गठन- जिला निर्वाचन अधिकारी

पचंकुला पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले को किया काबू ।

पचंकुला:

For Detailed News-

 मोहित हाण्डा पुलिस उपायुक्त पंचकुला के निर्देशानुसार जिला पंचकुला मे सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वालो पर लगातार कडी सख्ती बरती जा ही  है । सभी थाना प्रबव्धक वा सभी चौकी इन्चार्ज पुलिस उपायुक्त पंचकुला के द्वारा दिये गये निर्देशो की पालना करते हुए ।

कल दिंनाक 25.06.2020 को पचकुला थाना चण्डीमन्दिर की टीम के दवारा एक आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके विधिपूर्वक गिरफ्तार करके कार्यवाही की गई  ।

https://propertyliquid.com/

पकडे गये आरोपीयान की पहचान , सुखबीर सिह पुत्र रत्तन लाल वासी बुंगा पचकुला के रुप मे हुई है ।कल दिनाक 25.06.2020 को आरोपी सुखबीर सिह पुत्र रत्तन लील वासी बुंगा पचकुला पुलिस के  द्वारा सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने के आरोप मे थाना चण्डीमन्दिर मे अभियोग दर्ज करके आरोपी को नियमानुसार गिरफ्तार करके आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई ।  पचंकुला पुलिस सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वालो को कोताही की सुरत मे बर्दास्त नही करेगी । और आगे भी इस तरह करने वालो के खिलाफ कार्यवाही करती रहेगी ।

Watch This Video Till End….