पीएम-विश्वकर्मा योजना से दस्तकारों के जीवन स्तर में होगा सुधार: मोनिका गुप्ता

पंचकूला में आज कुल 26 कोरोना के नए मरीज ओर मिले

पंचकूला:

पंचकूला में आज कुल 26 कोरोना के नए मरीज ओर मिले

सीएमओ डॉ जसजीत कौर ने की पुष्टि,

उन्होंने बताया कि कालका से 4,पिंजोर से 3,नानकपुर से 1, मड़ावाला से 1,चरनिया से 1,सेक्टर 25 से 3,सेक्टर 21 से 2,सेक्टर 4 से 1,सेक्टर 9 से 1,सेक्टर 8 से 1,सेक्टर 10 से 1,सेक्टर 12A से 1,रामगढ़ से 1,सैनपुर से 1,सूरजपुर से एक,रायपुररानी से 1,सेक्टर 20 से 1,व एक केस चंडीगढ़ से है,

For Detailed News-

उन्होंने बताया कि सभी को आइसोलेट करने की प्रकिर्या शुरू कर दी है, ओर चंडीगढ़ प्रशासन को भी चंडीगढ़ के केस की सूचना दे दी गयी है,

बता दें कि पिछले कई दिनों से पंचकूला में कोरोना पॉजिटिव के कई मामले रोजाना आ रहे हैं, जिसने पंचकूला प्रशासन की चिंता भी बढ़ा दी है

https://propertyliquid.com/