पंचकूला के सभी सामुदायिक केंद्रों का नाम शहीदों के नाम पर रखा जायेगा -विधानसभा अध्यक्ष
-भारत देश के लिए जीने का संकल्प लें-गुप्ता
-शहीदों की शहादत से युवाओं को प्रेरणा लेने की जरूरत-ज्ञानचंद गुप्ता
– शहीद भगत सिंह का स्केच बनाने पर छात्रा आरती को 11 हजार रूपए का नकद इनाम देकर किया सम्मानित
पंचकूला, 28 सितंबर- शहीद-ए-आज़म भगत सिंह की 114वीं जयंती के अवसर पर आज सेक्टर 11/15 शहीद भगत सिंह चैंक पर शहीद भगत सिंह जागृति मंच द्वारा आयोजित कार्यक्रम में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने शिरकत कर शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि पंचकूला के सभी सामुदायिक केंद्रों का नाम शहीदों के नाम पर रखा जायेगा। इस अवसर पर उनके साथ नगर निगम के महापौर कुलभूषण गोयल भी मौजूद थे।
श्री गुप्ता ने कहा कि शहीद भगत सिंह, राजगुरू, सुखदेव, करतार सिंह सराभा, मदन लाल ढींगरा, खुदी राम बोस जैसे शहीदों की शहादत के कारण ही हम सभी आजादी की खुली हवा में सांस ले रहे हैं। हमें वर्तमान पीढी और आने वाली पीढी को इन शहीदों ने कैसे अंग्रेजों की गुलामी की ज़ंजीर तोड़ने के लिए पूरे देश के जवानों में देश भक्ति का जज्बा पैदा किया। उन्होंने कहा कि शहीदों ने भरी जवानी में शहादत देकर अंग्रेजों को देश से भगा कर आजाद भारत का निर्माण किया। उन्होनंे कहा कि हमारे शहीदों ने सर्वंस्व न्योछावर करके आजादी पाई है। मैं ऐसे शहीदों को नमन करता हूं, जिन्होंने देश के लिये शहादत दी और उनको भी सलाम करता हूं जो सीमा पर हमारी सुरक्षा में तैनात दिन रात खड़े होकर पहरा दें रहे हैं।
उन्होंने कहा कि आज हमें देश के लिए कुर्बानी देने के साथ-साथ देश के लिए जीने की भी जरूरत है, हम सबको अपने देश को सर्वोपरि समझने की आवश्यक्ता है।
उन्होंने बताया कि लाखों ऐसे जवान है जो भारत की सरहदों पर शून्य से कम तापमान और तपती गर्मी में आजादी को बरकरार रखने के लिये सरहदों पर कुर्बानियां देकर भी देश की रक्षा कर रहे है। सबसे पहले अपने देश, प्रदेश की एकता, अखंडता के बारे में सेाचना हमारी नैतिक जिम्मेवारी है। उन्होंने बताया कि पंचकूला के एक सपूत अनुज राजपूत, जिसने 27 वर्ष की आयु में शहादत दी और प्रदेश व देश को गौर्वान्वित किया, उस वीर बेटे को इस मंच से श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।
इसके पश्चात श्री गुप्ता ने सार्थक स्कूल सेक्टर-12ए, राजकीय कन्या विद्यालय सेक्टर-15, राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-19, संस्कृति माॅडल स्कूल सेक्टर-20 और हरियाणा माॅडल स्कूल सेक्टर-10 के ड्राईंग प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय आये हुये छात्र व छात्राओं को मेडल पहनाकर सम्मानित किया। श्री गुप्ता ने गवर्नमेंट गल्र्स स्कूल, सेक्टर 15 की छात्रा आरती द्वारा शहीद भगत सिंह का स्केच बनाने पर 11 हजार रूपए का नकद इनाम देकर सम्मानित किया। श्री गुप्ता ने गरीब व जरूरतमंद होने के कारण इस होनहार छात्रा के लिये भविष्य में पढ़ाई लिखाई से संबंधित खर्च वहन करने का आश्वासन भी दिया।
शहीद भगत सिंह जागृति मंच द्वारा विधानसभा अध्यक्ष को मोमंटो देकर सम्मानित किया
शहीद भगत सिंह जागृति मंच के प्रधान जगदीश सिंह ने हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष, मेयर कुलभूषण गोयल व आये हुये सभी अतिथियों का शहीद भगत सिंह की जन्म दिन पर पधारने के लिये धन्यवाद किया। शहीद भगत सिंह जागृति मंच के संगठन सचिव राजकुमार शर्मा, उपप्रधान ऋषि गुप्ता, महासचिव प्रदीप राठोर ने शहीदे आजम भगत सिंह के जन्म दिन पर आयोजित कार्यक्रम में बढ़चढ़कर भाग लिया।
इस अवसर पर बीजेपी पंचकूला के कोषाध्यक्ष प्रवीण गुप्ता, पूर्व बीजेपी प्रधान दीपक शर्मा, जेजेपी के जिला प्रधान ओपी सिहाग, प्रो. एमएम जुनेजा, पार्षद ओमवती पूनिया, जय कोशिक, नरेंद्र लुबाना, सुमित सिंगला, सुरेश वर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।