IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

पंचकूला के प्रशासनिक सचिव श्री आनंद मोहन शरण ने सरकार की मुख्य परियोजनाओं को लेकर समीक्षा बैठक की करी अध्यक्षता

– संबंधित विभागों को अपने लंबित कार्यों की सूची प्रस्तुत करने के दिये निर्देश

– पुलिस उपायुक्त को जघन्य और सामान्य अपराधों की सूची अगली बैठक में प्रस्तुत करने के दिये निर्देश

For Detailed News

पंचकूला, 19 जुलाई- हरियाणा उच्चतर शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव तथा पंचकूला के नियुक्त प्रशासनिक सचिव श्री आनंद मोहन शरण ने आज लघु सचिवालय के सभगार में जिला में चल रही हरियाणा सरकार की महत्वकांशी परियोजनाओं की प्रगति की आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने संबंधित विभागों को अपने लंबित कार्यों की सूची प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।
बैठक में उपायुक्त श्री महावीर कौशिक भी उपस्थित थे।


श्री आनंद मोहन शरण ने पुलिस उपायुक्त श्री सुरेन्द्र पाल सिंह को जघन्य और सामान्य अपराधों की सूची अगली बैठक में प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। श्री शरण ने सएक्साईज़ एण्ड सेल्स टैक्स व जीएसटी में आने वाली वस्तुओं की सूची बना कर अगली बैठक में प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। इसके अलावा उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिये कि वे पोर्टल के मध्यम से दी जा रही सुविधाओं में लंबित मामलों को भी अगली बैठक में प्रस्तुत करने को कहा।


उन्होंने अधिकारियों को सरकार की सभी योजनाओं पर गंभीरता से कार्य करने को कहा। उन्होंने कहा कि इस कार्य में कोताही बर्दाश नहीं की जाएगी।


बैठक में उप मण्डल कार्यालय पंचकूला, कालका, एक्साईज़ एवं सेल टैक्स, जिला कल्याण विभाग, लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़कें), स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम पंचकूला एवं कालका, पुलिस विभाग, खनन विभाग, शिक्षा-स्कूल एवं काॅलेज, एनआईसी,  मछली पालन विभाग, महिला एवं बाल विकास, समाज कल्याण, जन स्वास्थ्य, खनन तथा अन्य विभागों के संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

ttps://propertyliquid.com/


इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त मनिता मलिक, एसडीएम पंचकूला ऋचा राठी, एसडीएम कालका रूचि सिंह बेदी, सीएमओ डाॅ. मुक्ता कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी उर्मिला देवी, उप जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक, लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़कें) के कार्यकारी अभियंता गौरव जैन, डीआईओ सतपाल शर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी विशाल सैनी, जिला कल्याण अधिकारी दीपिका, डिप्टी डीईओ अंजू ग्रोवर सहित अन्य विभागों के संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।