*MC Chandigarh organises Cyclothon for clean markets: City unites for Swachh Chandigarh at Sector 17*

पंचकूला के नागरिक अस्पताल से पब्लिक प्राइवेट पार्टनशिप में सीटी स्कैन तथा एमआरआई की सुविधा का शुभारंभ किया गया था।

पंचकूला, 12 अप्रैल- हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश के नागरिकों को रियायती दरों पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध करवाने https://news7world.com/?cat=33के उद्देश्य से 2015 में पंचकूला के नागरिक अस्पताल से पब्लिक प्राइवेट पार्टनशिप में सीटी स्कैन तथा एमआरआई की सुविधा का शुभारंभ किया गया था। वर्तमान में हरियाणा में पंचकूला सहित कुल 12 सेंटर द्वारा यह सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है।

For Detailed News-


इस संबंध में जानकारी देते हुए मणिपाल हेल्थ मैप काॅरपोरट हेड आर एस खोखर ने बताया कि वर्तमान हरियाणा सरकार का यह प्रयास रहा है कि प्रदेश के नागरिको को राडीओलाॅजी कम दाम पर मुहैया करवाई जाये।


उन्होंने बताया कि कोरोना के इस दौर में सीटी स्कैन का महत्व और भी बढ़ गया है। कई बार कोरोना कैरियर होने की सही जानकारी सीटी स्कैन द्वारा ही पता लग पाती है। कोरोना मरीजों का चैकअप किया जाता है तथा सीटी स्कैन केंद्र को कई बार सेनीटाईज किया जाता है। सभी की सुरक्षा उनकी प्राथमिकता है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक 7 लाख से अधिक सीटी स्कैन तथा एमआरआई किये जा चुके है। जिसमें से 1 लाख 90 हजार लोग बीपीएल परिवारों से, हरियाणा कर्मचारी तथा एक्सीडेंट में घायल हुए अनजान व्यक्ति इत्यादि को यह सुविधा निशुल्क दी गई है।


उन्होंने बताया कि इन केंद्रों पर एमआरआई व सीटी स्कैन की सुविधा बाजार से लगभग 30 से 50 प्रतिशत कम दामों पर दी जा रही है। इसके अलावा डायलसिस व कार्डियोलाॅजी की सुविधा भी पब्लिक प्राईवेट पार्टनरशिप पर दी जा रही है। भारत में हरियाणा न्यूनतम दरों पर सेवायें देने वाला पहला राज्य है। उन्होंने कहा कि ट्राइसिटी में केेंसर को डिटेक्ट करने के लिये कोई भी पेट स्कैन सेंटर नहीं है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार की अनुमति से इस सेंटर को पंचकूला में खोलने का प्रयास किया जायेगा।