MCC opens 'Rupee Store' at  Indira Colony Manimajra Community Centre, empowering communities*

पंचकूला की अतिरिक्त उपायुक्त ने सीएससी केंद्रो का किया निरीक्षण

For Detailed

पंचकूला दिसंबर 31: पंचकूला की अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमति वर्षा खनगवाल ने आज जिला पंचकूला के सीएससी केंद्रो का निरीक्षण किया।


निरीक्षण के दौरान उन्होंने सीएससी संचालकों से सीएससी केंद्रो पर राशन कार्ड, परिवार पहचान पत्र सहित दी जा रही विभिन्न अन्य सेवाओं के बारे में जानकारी ली। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित लोगों से भी बातचीत की और उनका फीडबैक लिया। उन्होंने आश्वासन दिया कि यदि इन केंद्रों पर कोई तकनीकी समस्या आती है तो उसे जल्द से जल्द दूर किया जाएगा ताकि लोगों को विभिन्न सेवाओं का लाभ समय पर और बिना किसी असुविधा के मिल सके ।
इस अवसर पर सीएससी की ओर से स्टेट मैनेजर रोहित सैन और संजीव कुमार जिला प्रबंधक भी मौजूद रहे।

s://propertyliquid.com