*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

निपुण हरियाणा मिशन के अंतर्गत जिला डी पी आई यू की बैठक सम्पन्न

For Detailed

पंचकूला दिसंबर 18: विद्यालय शिक्षा विभाग हरियाणा की अनुपालना में निपुण हरियाणा मिशन के तहत मूलभूत साक्षरता एवं संख्यात्मकता पर जिला इम्प्लीमेंटशन यूनिट (डी पी आई यू ) के दिसंबर माह के रिव्यु का आयोजन कार्यालय जिला  शिक्षा अधिकारी पंचकूला मे हुआ।


 बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी संध्या मलिक, डीपीसी कुलभूषण शर्मा ने विशेष रूप से शिरकत की एवं जिला पंचकूला को एफ एल एन स्कोर कार्ड में पंचकूला को प्रदेश भर में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर शुभकामनायें दी ।
बैठक में जिला एफ एल एन कोऑर्डिनेटर असिंन्द्र कुमार ने पीपीटी के माध्यम से यूनिट को जिले में एफ एल एन की प्रगति से अवगत करवाया जिसमें  विद्यालयों में एफ एल एन इम्प्लीमेंट करने हेतु किये जा रहे विशेष कार्य जैसे जिला स्तरीय पहाड़ा प्रतियोगिता, गुणवत्ता पूर्ण मेंटोरिंग, मॉनिटरिंग टी एल एम, टी एल ई का बेहतर प्रयोग एवं एफ एल एन मिशन के अंतर्गत रीमिडिअल कार्यक्रम, दिव्यांग विद्यार्थियों हेतु किये जा रहे विशेष प्रयास, एफ एल एन में बेहतरीन कार्य कर रहे अध्यापकों की पहचान एवं बेस्ट प्रैक्टिस एवं जिला एफ एल एन प्लान, एफ एल एन स्कोर कार्ड के विषय में अवगत करवाया गया ।सभी सदस्यों के साथ एफ एल एन में डी पी आई यू के कर्तव्यों एवं जिम्मेदारियों पर पी पी टी के माध्यम से विस्तार से चर्चा की गयी ।
जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी संध्या मलिक ने सभी सदस्यों को पूरी ऊर्जा के साथ कार्य कर जिले को निपुण बनाने की दिशा में कार्य करने हेतु अभिप्रेरित किया । जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक ने प्रत्येक विद्यालय स्तर पर पूर्व  नियोजन कर एफ एल एन प्रगति का नियमित रिव्यु एवं प्रगति ट्रैक करने पर बल दिया।
इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी पिंजौर कमलेश चौहान, खंड शिक्षा अधिकारी मोरनी पवन जैन, खंड शिक्षा अधिकारी रायपुर रानी पूनम गुप्ता, खंड शिक्षा अधिकारी बरवाला रितु खोसला, जिला एफ एल एन कोऑर्डिनेटर असिंन्द्र कुमार एवं सभी खंडों के बी आर पी व ए बी आर सी ने भाग लिया ।
इससे पूर्व सभी खंडों में ब्लॉक इम्प्लीमेंटशन बी पी आई यूनिट की मासिक बैठके  आयोजित की गयी जिसमे सभी ब्लॉक ने अपने एफ एल एन ब्लॉक प्लान प्रस्तुत किये ताकि खंड स्तर पर एफ एल एन कार्ययोजना एवं इम्प्लीनेटेशन सुनिश्चित किया जा सके ।

s://propertyliquid.com