उपायुक्त ने समाधान शिविर में सुनी लोगों की समस्याएं

नशीले प्रदार्थो हेतू आॅनलाईन सेमिनार-मुकेश आहूजा

पंचकूला 22 जून खेल एवम् युवा कार्यक्रम विभाग द्वारा 26 जून से जिला स्तर पर नशीले पदार्थो की रोकथाम के लिए ऑनलाइन सेमिनार आयोजित किए जाएंगे। इसके लिए प्रतिभागियों से वीडियो क्लीपिंग के साथ 24 जून तक नशा मुक्ति से संबंधित स्लोगन, गीत, गजल, रागिनी, नाटक इत्यादि मांगे गए है।

For Detailed News-


उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि नशीले पदार्थो से संबंधित ऑडियो व वीडियो भेजने वाले का नाम, पता, पिता का नाम, मोबाइल नंबर, ई मेल आई डी के साथ भेजनी है। उन्होंने बताया कि 26 जून को विश्व में नशीले पदार्थो के सेवन बारे शरीर पर होने वाले दुष्प्रभाव व गैर कानूनी व्यापार की रोकथाम हेतु इस दिवस को ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार कर लोगो को जागरूक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि भारत सरकार के नारकोटिक्स कंट्रोल मंत्रालय के निर्देशानुसार खेल एवम् युवा विभाग के माध्यम से पंचकूला के विशेषकर समस्त युवाओं को जागरूक किया जाएगा। इसमें जिला के युवा कलबो के सदस्यों, स्वयं सेवा संस्था के पदाधिकारियों , संगीतकारों , मूजिकल ग्रुप , खिलाड़ियों व कला के क्षेत्र की नामचीन हस्तियों द्वारा इस क्षेत्र में जागरूकता पैदा करने के लिए वीडियो क्लिप के माध्यम से सचेत एवम् जागरुक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन मिलने वाली ऑडियो, वीडियो डीएसओपीकेएलजीरो/ जीमेलडॉटकॉम पर निश्चित तिथि तक अवश्य भेज दे ताकि समय पर हरियाणा सरकार के माध्यम सेभारत सरकार को भेजा जा सके। उन्होंने बताया कि इस प्रकार हम सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन में एक कारगर कदम उठाकर जिला को नशामुक्त बनाने की पहल करेंगे।

https://propertyliquid.com/

Watch This Video Till End….