Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

नवरात्रों में मंदिरों की बजाए घर पर ही करें पूजा अनुष्ठान : उपायुक्त

सिरसा, 25 मार्च।

नवरात्रों में मंदिरों की बजाए घर पर ही करें पूजा अनुष्ठान : उपायुक्त


                   उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे जनता कफ्र्यू की तरह लॉकडाउन में भी सहयोग करें और अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें। नवरात्रों के दौरान लोग संयम बरतते हुए घर पर ही रहकर पूजा अनुष्ठान करें। मंदिरों में अनावश्यक भीड़ न करने से बचें। अपने घरों में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें और घर से किसी जरूरी कार्य के लिए ही आहर जाते व वापस आते समय सैनिटाइजर का प्रयोग या साबुन से हाथों को अच्छी तरह साफ करें।


                   उपायुक्त ने कहा कि कोरोना वायरस की इस वैश्विक महामारी से हम सभी को मिलकर लडऩा है, तभी इस पर काबू पाया जा सकता है। इसलिए जिलावासी प्रदेश सरकार द्वारा जनहित में जारी एडवाइजरी की दृढता से पालना करें। ऐसा करके आप स्वयं को भी और दूसरों को भी बचा सकते हैं। उन्होंने कहा कि लोग अपने घरों में रहे और रोजमर्रा की वस्तुएं आदि खरीदने के लिए एक सदस्य ही बाहर आए, ताकि किसी भी प्रकार की भीड़ से बचा जा सके। इसी प्रकार नागरिक नियमित अंतराल पर साबुन से हाथ धोते रहें और दूसरों को इसके लिए प्रेरित करें। अपने चेहरे को हाथ धोए बिना न छूएं। कपड़ों को अच्छी तरह धोने के बाद धूप में सुखाएं। कच्चे फलों-सब्जियों को खाने से पहले अच्छी तरह धो लें तथा बासी भोजन न करें। उन्होंने कहा कि जिलावासियों ने जिस प्रकार जनता कफ्र्यू में सहयोग दिया था, उसी प्रकार 31 मार्च तक के लॉकडाउन में भी अपनी भागीदारी निभाएं।


                   उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर किसी भी प्रकार के भ्रामक प्रचार या अफवाह फैलाना दंडनीय अपराध है। इसी प्रकार कोरोना वायरस से संबंधित कोई भी जानकारी सक्षम अधिकारी की स्वीकृति के बिना प्रिंट, इलैक्ट्रोनिक व सोशल मीडिया पर सांझा न करें। ऐसा करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि यदि किसी को कोरोना वायरस से संबंधी कोई जानकारी या सूचना स्वास्थ्य विभाग के हेल्पलाइन नम्बर 9053013967 पर दे सकते हैं।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!