नवनियुक्त उपायुक्त प्रदीप कुमार ने संभाला कार्यभार
लोगों की समस्याओं का समाधान व कोरोना फैलाव पर अंकुश प्राथमिकता : उपायुक्त प्रदीप कुमार
सिरसा के नवनियुक्त उपायुक्त प्रदीप कुमार ने वीरवार को अपना कार्यभार संभाल लिया। उपायुक्त सिरसा के कार्यभार संभालने से पहले प्रदीप कुमार निदेशक मौलिक शिक्षा एवं अतिरिक्त सचिव हरियाणा स्कूल शिक्षा विभाग के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे थे। इसके पहले वर्ष 2000 से 2001 तक डबवाली में एसडीएम व वर्ष 2016 में सिरसा में ही अतिरिक्त उपायुक्त के पद पर अपने सेवाएं दे चुके हैं।
उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि उनकी प्राथमिकता रहेगी कि आमजन को सरकारी सुविधाओं का लाभ सरलता से मिले। इसके अलावा नागरिकों की समस्याओं का निदान भी तत्परता से किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला में कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग से तालमेल स्थापित कर और तेजी से कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला को नशा मुक्त बनाने के लिए नशा मुक्त भारत अभियान के तहत गंभीरता से कार्य किया जाएगा और जागरुकता अभियान में तेजी लाकर जन-जन को इस मुहिम से जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि नागरिकों के पूर्णत: सहयोग से ही जिला से नशे को जड़मूल से समाप्त किया जा सकता है।