*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

नव वर्ष के दिन लगभग ढाई लाख श्रद्धालुओं ने माता मनसा देवी मंदिर में माता के दर्शन कर लिया आशीर्वाद

नव वर्ष पर माता के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं में दिखा भारी उत्साह- श्री महावीर कौशिक

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए किए गए थे सभी आवश्यक प्रबंध

For Detailed

पंचकूला, 1 जनवरी- उपायुक्त एवं श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य प्रशासक श्री महावीर कौशिक ने बताया कि नव वर्ष के दिन 1 जनवरी 2023 को लगभग ढाई लाख श्रद्धालुओं ने माता मनसा देवी मंदिर में माता के दर्शन किए और आशीर्वाद लिया।

उन्होंने बताया की नव वर्ष पर माता के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखने को मिला और सुबह 4:00 बजे से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगनी शरू हो गयी थी।

श्री महावीर कौशिक ने बताया की 1 जनवरी को माता मनसा देवी मंदिर में श्रद्धालुओं के भारी संख्या में पहुंचने की संभावना के दृष्टिगत पहले से ही श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड द्वारा सभी आवश्यक प्रबंध किए गए थे। उन्होंने बताया कि माता के दर्शन में श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए विशेष इंतजाम किए गए । मोजूदा होम गार्ड और भूतपूर्व सैनिक गार्ड के अलावा श्री माता मनसा देवी सेवक दल और दुर्गा शक्ति दल के स्वयं सेवकों के सहयोग से मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को एक व्यवस्थित तरीके से कतार में दर्शन करवाये गए।

उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं ने बोर्ड द्वारा 500 रूपए और 100 रूपए की दान राशि से माता के दर्शन की सुविधा का भरपूर लाभ उठाया। ऐसे श्रद्धालु जो समय के अभाव में कतार में न लगकर माता के दर्शन के इछुक थे उन्हीने ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से दान राशि से माता के दर्शन किये। उन्होंने बताया कि इस सुविधा के तहत श्रद्धालु 500 रूपए की दान राशि से मंडप से माता के दर्शन कर सकते हैं। ऐसे सभी श्रद्धालु लिफ्ट के माध्यम से माता के मंदिर तक पहुंचते हैं। इसके अलावा श्रद्धालु 100 रूपए की दान राशि से सत्संग भवन के समीप स्थित गेट नंबर 2 से माता के दर्शन करते हैं। उन्होंने बताया कि श्रद्धालु की सुविधा के लिए कंट्रोल रूम नंबर 0172-2920988 भी स्थापित किया गया था।

s://propertyliquid.com