नटार घटना में साहसिक कार्य करने वालों को उपायुक्त ने किया सम्मानित
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढाण ने सोमवार को कैंप कार्यालय में नटार घटना में साहसिक कार्य के लिए 12 लोगोंं को सम्मानित किया। इन लोगों ने सीवर में गिरे किसान को बाहर निकालने में प्रशासन का सहयोग करने के साथ-साथ अपने स्तर पर भी साहसिक कार्य किया था। उपायुक्त ने सभी को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया और उनके साहसिक कार्य की जमकर सराहना की।
गौरतलब है कि 12 अगस्त की रात को गांव नटार में खेतों में पानी लगाने के दौरान दो लोग सीवर में गिर गए थे। एक व्यक्ति को उसी समय निकाल लिया गया, जबकि दूसरा व्यक्ति पानी के बहाव के कारण सीवर के अंदर चला गया। प्रशासन ने व्यक्ति को बाहर निकालने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया। इस ऑपरेशन में स्थानीय लोगों ने काफी सहयोग किया। इन्हीं लोगों में कई ऐसे लोग थे जिन्होंने ने सर्च ऑपरेशन की शुरूआत से लेकर आखिर तक सहयोग करते हुए अपने साहसिक कार्य का परिचय दिया। प्रशासन की ओर से ऐसे 12 लोगों को उपायुक्त रमेश चंद्र बिढाण ने सोमवार को कैंप कार्यालय में प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया।
ये लोग हुए सम्मानित :
सम्मानित होने वालों में गांव नटार के बिजेंद्र पुत्र शेर चंद सरपंच, राकेश कुमार पुत्र छंबा राम, तरसेम सिंह पुत्र मक्खन सिंह, शेरचंद पुत्र रामचंद, बुटा राम पुत्र खुशहाल चंद, वेद प्रकाश पुत्र मोहन लाल, अशोक कुमार पुत्र बालू राम, रूपचंद पुत्र खुशहाल चंद, रणजीत कुमार पुत्र शेर चंद, लक्ष्मण चंद पुत्र सुंदर राम, मंगत राम पुत्र बशावा राम व रमेश चंद शामिल हैं।