नगराधीश सिमरनजीत कौर लघु सचिवालय थर्ड फ्लोर पर ईवीएम मशीनों का माॅक पोल प्रक्रिया का निरीक्षण करते हुए।
पंचकूला, 5 मार्च- ईवीएम वेयर हाउस न्यू लघु सचिवालय थर्ड फ्लोर पर 22 से 4 मार्च तक ईवीएम मशीनों की फस्ट लेवल चैकिंग की गई व आज ईवीएम मशीनों का माॅक पोल भारत इलैक्ट्रोनिक्स लिमिटिड के इंजीनियरों द्वारा नगराधीश सिमरनजीत कौर और कार्यकारी अभियंता पंचायती राज शीशकर्ण बिश्नोई व विभिन्न राजनैतिक पार्टियों की मौजूदगी में यह प्रक्रिया अपनाई गई।
नगराधीश ने बताया कि विभिन्न राजनैतिक पार्टियों में बीजेपी, जेजेपी व बीएसपी के प्रतिनिधियों ने ईवीएम मशीनों की चैकिंग व माॅक पोल प्रक्रिया में भाग लिया।