IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

नगराधीश श्री गौरव चैहान ने पंचकूला और कालका विधानसभा क्षेत्र के मतदान बूथों का किया निरीक्षण

– नई मतदाता सूची तैयार करने, पुरानी मतदाता सूची के दावे एवं आपत्तियां प्रापत करने के लिए 3 और 4 दिसंबर को विशेष तिथियां की गई हैं निर्धारित

For Detailed

पंचकूला, 3 दिसंबर- नगराधीश एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गौरव चैहान ने आज पंचकूला और कालका विधानसभा क्षेत्र के मतदान बूथों का निरीक्षण किया और बूथ लैवल अधिकारियों से बातचीत की।
नगराधीश ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 9 नवंबर 2022 से 8 दिसंबर 2022 तक 1 जनवरी 2023 की मतदाता सूची को तैयार करने के संबंध में नये मतदाताओं को सम्मिलित करने का कार्य किया जा रहा है। नई मतदाता सूची तैयार करने तथा पुरानी मतदाता सूची के दावे एवं आपत्तियां प्रापत करने के लिए चुनाव आयोग द्वारा 3 दिसंबर और 4 दिसंबर को विशेष तिथियां निर्धारित की गई हैं, जिसके दौरान सभी बूथ स्तरीय अधिकारी अपने-अपने संबंधित मतदान केन्द्रों पर उपस्थित रहेंगे और आम जनता से दावे और आपत्तियां प्राप्त करेंगे।
इस अवसर पर नायब तहसीलदार चुनाव प्रदीप कुमार तथा चुनाव कार्यालय के सहायक अजय राठी भी उपस्थित थे।

ps://propertyliquid.com