*MC Chandigarh organises Cyclothon for clean markets: City unites for Swachh Chandigarh at Sector 17*

नगराधीश ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित योग मैराथन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

योग क्रिया प्रतिदिन करना स्वस्थ रहने का मूलमंत्र-विश्वनाथ

For Detailed

पंचकूला, 19 जून- नगराधीश श्री विश्वनाथ ने कहा कि सभी को योग अपनी दिनचर्या में शामिल करना, स्वस्थ रहने का मूलमंत्र है। उन्होंने जिलावासियों से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस में बढ़चढकर भाग लेने की अपील भी की।

श्री विश्वनाथ आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में ताऊ देवीलाल स्टेडियम सेक्टर-3 में आयोजित योग मैराथन में मुख्यातिथि के रूप में शिरकत कर संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि ‘‘योग मिटाये रोग’’-योग करने से मन प्रसन्न व शरीर स्वस्थ रहता है। सभी को योग के लिए प्रतिदिन समय अवश्य निकालना चाहिए ताकि अपने आप को स्वस्थ रख सके। योग करने से व्यक्ति की उम्र भी बढ़ती है और स्वस्थ जीवन की ओर अग्रसर होता है। उन्होने कहा कि योग करने से शरीर तंदरूस्त रहता है। लगातार योग करने से शरीर से अनेकों  विकार खत्म हो जाते है। आज योग अभ्यास हरियाणा में ही नहीं पूरे देश व दुनिया में करोडों लोगों द्वारा किया जाता है।

योग मैराथन में  आज स्कूली बच्चों, खिलाड़ियों व योग आयोग व आयुष विभाग के कर्मचारियों ने हाथों में योग भगाये रोग के बैनर, झंडे लेकर जिला के नागरिकों को योग करने व उनको प्रोत्साहित करने का संदेश दिया और योग दिवस पर ज्यादा से ज्यादा भाग लेने के लिए प्रेरित किया।

https://propertyliquid.com

नगराधीश ने बताया कि 21 जून को जिला स्तरीय अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस परेड ग्राउंड सेक्टर- 5 में मनाया जाएगा। उन्होने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस के भव्य आयोजन के लिए प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। नगराधीश ने बताया कि 21 जून को होने वाले योग दिवस समारोह की फाईनल रिहर्सल 20 जून को परेड ग्राउंड में सुबह 6 बजे से शुरू होगी।

नगराधीश ने सभी विभागाध्यक्षों से आह्वान किया कि वे अपने सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस में भाग लेना सुनिश्चित करें। इससे पूर्व श्री विश्वनाथ ने योग मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी नील कमल,
सहायक जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डाॅ अमित आर्या, आयुर्वेंदिक चिकित्सा अधिकारी डाॅ विक्रम गोड, डाॅ खुशी, डाॅ अजय, डाॅ अमित शर्मा सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com