दो दिवसीय स्प्रिंग फेस्टिवल-2023 का हुआ रंगारंग समापन
-हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में की शिरकत
– स्प्रिंग फेस्टिवल की लोकप्रियता को देखते हुए आगामी वर्ष यह उत्सव 3 दिन के लिए किया जाए आयोजित-गुप्ता
-स्प्रिंग फेस्टिवल को बड़े पैमाने पर आयोजित करने के लिए अपने निजी कोष से वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाने के लिए तैयार-गुप्ता
पंचकूला, 5 मार्च- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि स्प्रिंग फेस्टिवल की लोकप्रियता को देखते हुए आगामी वर्ष यह उत्सव 3 दिन के लिए आयोजित किया जाए ताकि अधिक से अधिक लोग इस उत्सव में शामिल होकर इसका आनंद उठा सकें। उन्होंने कहा कि इस उत्सव को बड़े पैमाने पर आयोजित करने के लिए वे अपने निजी कोष से वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाने के लिए तैयार हैं।
श्री ज्ञानचंद गुप्ता आज टाउन पार्क सेक्टर 5 में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा आयोजित दो दिवसीय स्प्रिंग फेस्टिवल-2023 के समापन अवसर पर आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर नगर निगम महपौर श्री कुलभूषण गोयल, उनकी धर्मपत्नी श्रीमती अंजु गोयल और एचएसवीपी के प्रशासक श्री धर्मवीर सिंह भी उपस्थित थे।
इससे पूर्व श्री गुप्ता ने मेले में लगाए गए स्टॉलों का दौरा किया और विभिन्न किस्मों के फूलों के बारे में गहनता से जानकारी हासिल की। उन्होंने विभिन्न कलाकारों के करतबों को देखा और उनका हौसला बढाया। श्री गुप्ता ने श्री शिव कावड़ महासंघ पंचकूला, जिला रेडक्रास और एचएसवीपी की बागवानी शाखा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं को प्रशस्ती पत्र और उपहार देकर सम्मानित भी किया।
पंचकूलावासियों को आने वाले रंगों के त्यौहार होली की दी बधाई एवं शुभकामनाएं
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री गुप्ता ने पंचकूलावासियों को आने वाले रंगों के त्यौहार होली की बधाई एवं शुभकामनाएं दी और आशा की कि यह त्यौहार लोगों के जीवन में नए रंग और खुशहाली लेकर आएगा। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण को दो दिवसीय स्प्रिंग फेस्टिवल के सफल आयोजन के लिए बधाई देते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि यह मेला 35 वर्षों से आयोजित किया जा रहा है। कोविड के कारण एक-दो वर्ष इस मेले को आयोजित नहीं किया जा सका परंतु अब कोविड महामारी के समाप्त होने के बाद इसे पुनः आयोजित किया गया है। उन्होंने कहा कि इस मेले में पंचकूला के साथ-साथ चण्डीगढ़ की विभिन्न संस्थाओं ने भी अपनी रूचि दिखाई और प्रतियोगिताओं में भाग लिया। उन्होंने विशेषकर स्कूली विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से फेस्टिवल को रोचक बनाने के लिए उनकी प्रशंसा की।
पंचकूलावासियों के सहयोग पंचकूला को बनाएंगे वाईब्रेंट पंचकूला
श्री गुप्ता ने कहा कि वे पंचकूला को एक वाईब्रेंट पंचकूला बनाना चाहते हैं और यह पंचकूलावासियों के सहयोग से ही संभव हो सकता है। उन्होंने कहा कि पंचकूला को स्वच्छ, सुंदर और हरा-भरा बनाने के लिए दिये गए सात सरोकार केवल उनके सरोकार नहीं हैं बल्कि प्रत्येक पंचकूलावासी के अपने सरोकार हैं। उन्होंने कहा कि पंचकूला को नशामुक्त बनाने के लिए सभी को मिलकर काम करना होगा। नशे के कारण अनेक घर और जिन्दगीयां तबाह हो रही हैं। श्री गुप्ता ने कहा कि सरकार द्वारा प्लास्टिक के प्रयोग पर प्रतिबंध लगाया गया है। बावजूद इसके प्लास्टिक प्रयोग के कुछ मामले सामने आ रहे हैं। प्लास्टिक में हानिकारक कैमिकल होते हैं जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हैं। इसके प्रयोग को रोकने के लिए नगर निगम और हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा संयुक्त रूप से अभियान चलाए जा रहे हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे प्लास्टिक की बजाए कपड़े या जूट से बने कैरीबैग का ही प्रयोग करें।
नगर निगम द्वारा 12 नये वेंडिंग जोन में 1800 स्थान उपलब्ध करवाए जा रहे हैं
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि पंचकूला को प्रदूषणमुक्त बनाने के लिए प्रत्येक पंचकूलावासी कम से कम एक पौधा अवश्य लगाए और उसकी देखभाल भी करे। इससे न केवल पंचकूला हरा-भरा और सुंदर बनेगा बल्कि प्रदूषणमुक्त भी होगा। उन्होंने कहा कि पंचकूला को अतिक्रमणमुक्त बनाने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसका मकसद गरीबों की रोजीरोटी को छीनना नहीं बल्कि एक उपयुक्त स्थान उपलब्ध करवा कर उनके लिए सम्मानपूर्वक रोजी-रोटी कमाने का अवसर प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि नगर निगम द्वारा 12 नये वेंडिंग जोन की व्यवस्था की गई है जिसमें 1800 स्थान उपलब्ध करवाए जा रहे हैं जहां बैठकर वे अपनी रोजीरोटी कमा सकते हैं। उन्होंने कहा कि पंचकूला को स्लम फ्री बनाने के लिए भी प्रयास तेज कर दिये गए हैं। नगर निगम और हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण को निर्देश दिये गए हैं कि अवैध झुग्गियों की मशरूमिंग को सख्ती से रोका जाए।
इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर एचएसवीपी के मुख्य अभियंता श्री हरिदत्त शर्मा, अधीक्षण अभियंता राजीव शर्मा, कार्यकारी अभियंता श्री अशोक राणा, श्री एनके पायल, निधि भारद्वाज, पार्षद सोनिया सूद के अलावा मनसा देवी मण्डल अध्यक्ष युवराज कौशिक, संजय आहूजा, डीपी सिंघल, डीपी सोनी, राजिन्द्र नोनीवाल और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपास्थित थे।