*MC Chandigarh launches handcrafted Tricolour Rakhi making initiative with MWAs and RWAs under Har Ghar Tiranga*

देश की जीडीपी में अहम भूमिका निभा रहा हरियाणा- श्री पंकज

पंचकूला के होटल होलीडे इन में राज्य आय और संबंधित संग्रह पर पाँच दिवसीय क्षेत्रीय प्रशिक्षण कार्यशाला का हुआ शुभारंभ

कार्यशाला में 12 प्रदेशों के 70 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं

पंचकूला अक्तूबर 9: देश की जीडीपी में हरियाणा अहम भूमिका निभा रहा है। हरियाणा की प्रति व्यक्ति आय देश की प्रति व्यक्ति आय से लगभग दोगुनी है। 1990 से पहले तक इनसे सम्बन्धित आंकड़े केवल सरकार के स्तर पर रहते थे, लेकिन समयानुसार अब आंकड़ों की जानकारी आम लोगों तक पंहुच रही है। हम अपने आंकड़ों को जिला व ब्लॉक स्तर तक भी एकत्रित कर उनका उपयोग अनुमान निकालने के लिए कर सकते हैं।

ये विचार श्री पंकज, विशेष सचिव, वित्त विभाग, हरियाणा ने आज पंचकूला के होटल होलीडे इन में राज्य आय और संबंधित संग्रह पर आयोजित क्षेत्रीय प्रशिक्षण कार्यशाला में रखे। इस कार्यशाला का आयोजन केंद्रीय सांख्यिकी एवं कार्यक्रम मंत्रालय के सहयोग से अर्थ एवं सांख्यिकी कार्य विभाग हरियाणा द्वारा किया जा रहा है।

call 9914976044

इस अवसर पर संबोधित करते हुए श्री बीजेंद्र सिंह, उप महानिदेशक, केन्द्रीय सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय ने कहा कि राज्यों द्वारा राज्य अनुमान के लिए एकत्रित किए जाने वाले आंकड़ों का देश की जीडीपी तैयार करने में अहम भूमिका रहती है। राज्यों को समय- समय पर आधार वर्ष में बदलाव करते रहना चाहिए ताकि सटीक अनुमान सरकार व आंकड़े आम जन तक पंहुचते रहे।

इस प्रशिक्षण में हरियाणा, छत्तीसगढ़, गोवा, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, लद्दाख़, मध्यप्रदेश, मणिपुर, पंजाब, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश के लगभग 70 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में केन्द्रीय सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय के अधिकारियों द्वारा 9 अक्तूबर से 13 अक्तूबर तक प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया जाऐगा।

डॉ राजवीर भारद्वाज, निदेशक, अर्थ एवं सांख्यिकी कार्य विभाग ने प्रतिभागियों का स्वागत किया तथा उम्मीद जताई की यह प्रशिक्षण कार्यक्रम सटीक राज्य अनुमान तैयार करने में सहयोगी साबित होगा। अर्थ एवं सांख्यिकीय कार्य विभाग की उपनिदेशक लक्की अरोड़ा ने प्रतिभागियों को हरियाणा के इतिहास एवं संस्कृति की जानकारी दी। जयवीर नरवाल, उपनिदेशक ने अर्थ व सांख्यिकीय कार्य विभाग की गतिविधियों व हरियाणा राज्य के मुख्य आंकड़ों से प्रतिभागियों को परिचित करवाया।

आज कार्यक्रम में सर्वदानंद बरनवाल, निदेशक, अंकिता सिंह निदेशक, केंद्रीय सांख्यिकी एवं क्रियांवयन मंत्रालय ने प्रतिभागियों को विभिन्न विषयों पर सम्बोधित किया।