Paras Health Panchkula Advocates Timely Intervention for Rare Cancers This Sarcoma Awareness Month

देरी से जांच व इलाज करवाना बन रहा कोरोना से मृत्यु का कारण : डीसी प्रदीप कुमार

सिरसा, 25 नवंबर।

मॉस्क व सोशल डिस्टेसिंग की कड़ाई से करवाई जाए अनुपालना, बिना मॉस्क वालों के चालान करने में लाई जाए तेजी : उपायुक्त


उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि सर्दी के मौसम में कोरोना को लेकर लोगों का लापरवाह होना कोरोना संक्रमण के फैलाव का कारण बनता जा रहा है। इसके साथ ही कोरोना से मृत्यृ होने वालों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। कोरोना से मृत्यु होने वालों में उन लोगों की संख्या अधिक पाई गई है, जिन्होंने कोरोना की जांच व इलाज में देरी की। यदि लक्षण दिखने के साथ ही जांच व इलाज करवाया जाए तो कोरोना बीमारी का इलाज संभव है। लोग कोरोना की जांच के लिए आगे आएं और जिला में कोरोना नियंत्रण में प्रशासन का सहयोग करें।

For Detailed News-


उपायुक्त मंगलवार सायं को कैंप कार्यालय में जिला में कोरोना फैलाव के नियंत्रण को लेकर कोरोना बचाव हिदायतों व नियमों की कड़ाई से अनुपालना करवाने के संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे थे। इस दौरान उन्होंने जिला में कोरोना की वर्तमान स्थिति की जानकारी लेने के साथ-साथ इसके नियंत्रण को लेकर अधिकारियों को एक क बार फिर से फ्रंट लाइन वॉरियर की भूमिका में काम करने बारे दिशा-निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह, एसडीएम जयवीर यादव, एसडीएम दिलबाग सिंह, सिटीएम संदीप कुमार, डीएसपी आर्यन चौधरी, डीआरओ विजेंद्र भारद्वाज, डिप्टी सीएमओ डा. वीरेश भूषण सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।


उपायुक्त ने कहा कि कोरोना को लेकर लोग बेपरवाह हो रहे हैं। सर्दी के मौसम में लोगों की कोरोना के नियमों की अनदेखी संक्रमण के फैलाव का मुख्य कारण बन रही है। लोगों का मॉस्क न लगाना व सोशल डिस्टेसिंग की अनुपालना न करने से कोरोना संक्रमण के दोबारा से फैलाव की आशंका बढ गई है। अधिकारियों व कर्मचारियों को एक बार फिर से फ्रंट लाईन वॉरियर की भूमिका निभानी होगी। उन्होंने कहा कि मॉस्क व सोशल डिस्टेसिंग की कड़ाई से अनुपालना करवाई जाए। बिना मॉस्क वालों के चालान में तेजी लाएं। कोई भी व्यक्ति बिना मॉस्क के नहीं होना चाहिए। कहीं पर भी बिना मॉस्क व्यक्ति दिखे, उसका तुरंत प्रभाव से चालान किया जाए।

https://propertyliquid.com


उन्होंने कहा कि संबंधित एसडीएम अपने-अपने क्षेत्र में कोविड-19 नियमों की अनुपालना करवाना सुनिश्चित करें। चालान प्रक्रिया में तेजी लाएं और स्वयं क्षेत्र का दौरा कर हिदायतों व नियमों की पालना करवाना सुनिश्चित करवाएं। उन्होंने कहा कि लोगों को मॉस्क व सोशल डिस्टेसिंग के लिए जागरूक करें और उन्हें कोरोना बीमारी की गंभीरता के बारे में बताएं। लोगों का कोरोना को लेकर लापरवाह होने के पीछे उनमें यह भ्रम भी है कि कोरोना बीमारी ज्यादा प्रभावी नहीं है। इसलिए लोगों को यह समझाना होगा कि कोरोना बीमारी को हलके में लेने की भूल न करें। संक्रमण के फैलाव के साथ-साथ मृत्यु का आंकड़ा भी बढ रहा है। कोरोना से मृत्यु उन व्यक्तियों की हो रही हैं, जिन्होंने जांच व इलाज में देरी की है। लोगों को जांच करवाने के लिए प्रेरित करें।


मॉस्क, सोशल डिस्टेसिंग व हाथ धोने को बनाएं आदत :


उपायुक्त प्रदीप कुमार ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि मॉस्क, सोशल डिस्टेसिंग व बार-बार हाथ धोने को आदत बना लें। इन तीन नियमों की कड़ाई से अनुपालना की जाए तो कोरोना से बचाव संभव है। घर से बिना मॉस्क के बिल्कुल भी न निकलें। भीड़-भाड़ से बचें। एक-दूसरे से उचित दूरी बनाकर रखें। उन्होंने कहा कि लोग कोरोना बीमारी को हल्के में लेने की कतई भी भूल न करें। लोगों का यह भ्रम कोरोना संक्रमण को फैलने का कारण बन रहा है। इसलिए इस वैश्विक महामारी की गंभीरता को समझें। कोरोना जांच में प्रशासन का सहयोग करें। लक्षण दिखते ही अपनी जांच करवाएं। देरी से जांच व इलाज करवाने पर यह बीमारी और अधिक खतरनाक हो जाती है, जिससे मरीज की मृत्यु तक हो जाती है। इसलिए अपनी कोरोना की जांच व इलाज समय पर करवाएं। मॉस्क व सोशल डिस्टेसिंग अपनाकर स्वयं बचें और दूसरों को सुरक्षित रखें।