State-Level Workshop on AISHE Survey 2024–25 Concludes in Panchkula

दिव्य ज्योति जागृति संस्थान की ओर से गांव नूहियांवाली के देवीलाल पार्क में तीन दिवसीय श्री सुंदर कांड का आयोजन किया गया है।

For Detailed News

सिरसा।दिव्य ज्योति जागृति संस्थान की ओर से गांव नूहियांवाली के देवीलाल पार्क में तीन दिवसीय श्री सुंदर कांड का आयोजन किया गया है। इस सुंदरकांडा का आरंभ गांव के पूर्व सरपंच सोहनलाल नेहरा ने दीप प्रज्जवलित कर किया।इस दौरान आशुतोष महाराज की शिष्या साध्वी अनु भारती ने प्रथम दिवस में सुंदर कांड में दो मुख्य यात्रओं का वर्णन किया। जिसमें पहली यात्रा है भक्त भगवान से कैसे मिलता है और दूसरी यात्रा है एक भक्त की वास्तविक भक्ति को कैसे प्राप्ति करता है। सुंदरकांड जिसका भाव है कि एक इंसान अपने जीवन को कैसे सुंदर बना सकता है।साध्वी ने बताया कि हनुमान जी जिनके जीवन में बहुत सी परिस्थितियां आई, बाधाएं आई। लेकिन उनका लक्ष्य वास्तविक भक्ति को प्राप्त करना था और उन्होने उन सब बाधाओं को पार कर अपने लक्ष्य प्राप्त किया और अपने जीवन को सुंदर बनाया। लेकिन आज का मानव अपने जीवन को सुंदर क्यों नहीं बना पाता। क्योंकि आज का मानव संसार को अपना लक्ष्य बनाकर चलता है। हनुमान जी की तरह ईश्वर को नहीं । इसी कारण वह न तो अपने जीवन को सुंदर बना पता है और न ही अपने लक्ष्या को प्राप्त कर पाता है। इसी के साथ कथा के दौरान साध्वी बहनों ने सुमधुर भजनों का गायन किया।

https://propertyliquid.com/