गुरु रविदास सभा सेक्टर 15 में 26 नवंबर को संविधान दिवस समारोह

डोमेस्टिक बायो मेडिकल वेस्ट का सही निस्पादन-नगर निगम आयुक्त

डोमेस्टिक बायो मेडिकल वेस्ट का सही निस्पादन-नगर निगम आयुक्त

पंचकूला 30 अप्रैल- नगर निगम आयुक्त सुमेधा कटारिया ने बताया कि जिला में नागरिकों द्वारा उपयोग में लाने के बाद घरों से निकलने वाले मास्क व अन्य डोमेस्टिक बायो मेडिकल वेस्ट को सरकार द्वारा जारी गाईडलाईन अनुसार सही वैज्ञानिक ढंग से निस्पादन किया जा रहा है। नागरिकों को भी इसके सही निस्पादन करने में नगर निगम का सहयोग करना चाहिए ताकि इससे फैलने वाले संक्रमण को रोका जा सके। निगम आयुक्त ने बताया कि कोरोना वायरस से बचने के लिए हम सब मास्क का नियमित रूप से प्रयोग कर रहे है। लेकिन इसका प्रयोग करने के बाद इसे कूडेदान में न डालकर इधर उधर फैंक देते हैं, जिससे संक्रमण फैलने का अंदेशा बना रहता है। यह लापरवाही समाज के लिए घातक सिद्व हो सकती है। उन्हांेने बताया कि दिन भर मास्क का प्रयोग करने बाद उससे निकलने वाले कीटाणु मास्क में चिपक जाते है। यदि यही मास्क किसी के सम्पर्क में आ जाए तो सकं्रमण फैल सकता है। इसीलिए प्रयोग किए गए मास्क का सही निस्पादन करने के लिए सरकार ने नई गाईडलाईन जारी की है। 

For Detailed News-

निगम आयुक्त ने बताया कि निगम पंचकूला ने कूड़ा एकत्र करने के लिए लगाई गई रेहड़ी के कूड़ेदान में पीले रंग की थैली लगाई गई हैै। इसके लिए उपयोग किए गए ऐसे मास्क को इन पीले रंग की थैलियां लगे कूड़ेदान में डालने के लिए लोगों को जागरूक एवं प्रेरित किया जा रहा है। उन्हांेने बताया कि इन गाड़ियों पर लगे लाउडस्पीकर से मुनादी करवाकर लोगों को नियमित रूप से जागरूक अभियान चलाया जा रहा है। इस कार्य के लिए मुख्य निरीक्षक मदन लाल की जिम्मेवारी लगाई गई है।  

https://propertyliquid.com/

उन्होंने जिला के नागरिकों से अपील की है कि वे मास्क का प्रयोग करने के बाद इधर उधर न फैंकें। उसे केवल घर में रखे कूडेदान में ही डालें, और जब भी निगम की रेहडी वाले कूडा लेने आएं तब पीलेरंग की थैली लगे कूडेदान में ही डालें। इसके अलावा अस्पताल परिसरों में प्रयोग किए जाने वाले बायो मेडिकल वेस्ट को भी अलग से एकत्र किया जा रहा है। इस प्रकार डोमेस्टिक बायो मेडिकल वेस्ट व बायो मेडिकल वेस्ट को संयुक्त रूप से एमएस एससके हाईजीन सर्विस द्वारा वैज्ञानिक तरीके से ही डिस्पोज आॅफ किया जाता है। उन्होंने बताया कि इस प्रकार हम अनजाने में फैलने वाले संक्रमण को रोकने में मददगार बनेंगे और जिला को कोराना मुक्त बनाने मंे अपना अहम योगदान देंगें।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!