IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

डॉ. जसजीत कौर – 153 कोरोना संक्रमित मरजों की पुष्टि हुई पंचकूला जिले मे

पंचकूला:

जिले में अभी तक 150 लोगों की कोरोना संक्रमित होने से मृत्यु हो गई है।अभी जिले मे 15933 मरीज कोरोना वायरस की चपेट मे आ चुके है।

For Detailed News-

इनमें पंचकूला के 12085 मरीज कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं सीएमओ डाक्टर जसजीत कौर ने बताया कि  हेल्थ केयर वर्कर अभी तक 179 कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं पंचकूला मे अब 11173 पाजिटिव केस ठीक हो गए है और 762 मामले एक्टिव है।  इसके अलावा 205148 व्यक्तियों के आर टी पी सी आर रैपिड एंटीजन नमूने लिए गए हैं पचकूला सिविल सर्जन डॉ जसजीत कौर ने बताया कि 153 नए मामले सामने आए है। जिसमें जिला पंचकूला के 89 नए मामले हैं जिसमें 49 पुरुष और 40 महिला है। इनमें 6 साल का बच्चे भी शामिल हैं इसके अलावा 89 वर्ष की आयु तक कोरोना संक्रमित लोग हैंसीएमओ डॉ. जसजीत कौर ने बताया की भैंस टिब्बा से 1,चंडीमंदिर से 2, सीआरपीएफ से 1, डीएलएफ वैली से 2, इंडस्ट्रियल एरिया से 1 ,कालका से 2,  कम्मि से 1,खरग मंगोली से 2, एमडीसी सेक्टर 4 से 2,  एमडीसी सेक्टर 5 से 3, मोरनी से 1, पिंजोर से 6, रायपुर रानी से 1,रामसर से 1,सकेतड़ी से 1, समन्वा से 1, सेक्टर 11 से 6, सेक्टर 12 से 3, सेक्टर 12 ए से 5 ,सेक्टर 15 से 2, सेक्टर 16 से 4, सेक्टर 17 से 3, सेक्टर 20 से 3, सेक्टर 21 से 7, सेक्टर 25 से 6, सेक्टर 26 से 2 ,सेक्टर 27 से 2, सेक्टर 28 से 1 , सेक्टर 4 से 3, सेक्टर 5 से 1,  सेक्टर 6 से 4,  सेक्टर 7 से 3, सेक्टर 8 से 3 , सेक्टर 9 से 2और सूरजपुर से 1 से लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। 

https://propertyliquid.com